ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर रोक, अब काफी लंबे टाइम बाद दोबारा होगी शुरू
ऋषिकेश में गंगा का जल स्तर बढ़ने और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण गंगा में राफ्टिंग पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने जल स्तर बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया। आमतौर पर राफ्टिंग 30 जून तक होती है, लेकिन इस बार पहले ही रोक लगा दी गई है। पिछले सीज़न में 2,64,379 लोगों ने राफ्टिंग की थी।

ऋषिकेश । गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ ही गंगा में सितंबर तक राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है। अब 15 सितंबर के बाद राफ्टिंग शुरू होगी। इस सीजन में 2,64379 लोगों ने राफ्टिंग की। सबसे अधिक पर्यटक अप्रैल में आए थे।
गंगा में राफ्टिंग गतिविधियों की निगरानी गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति करती है। बारिश होने पर समिति की ओर से हर दिन गंगा का जल स्तर देखने के बाद राफ्टों को नदी में उतारने की अनुमति दी जाती है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही थी।
इसके साथ ही गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा था। जल भी मटमैला हो गया था। सोमवार को फूलचट्टी से राफ्टिंग पर रोक लगाई गई थी। केवल ब्रह्मपुरी से खारास्रोत तक राफ्टिंग की अनुमित दी गई। फूलचट्टी से पहले के प्वाइंटों पर पहले ही राफ्टिंग की अनुमति बंद कर दी गई थी।
मंगलवार को समिति ने गंगा का जल स्तर बढ़ने पर राफ्टिंग पर रोक लगा दी। आमतौर पर 30 जून तक राफ्टिंग होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।