Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार-दून राजमार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे मृत मिला युवक, यहां पहले भी बरामद हुआ था अधजला शव

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 08:38 AM (IST)

    मोतीचूर-रायवाला फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव की जांच में सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या युवक की मौत फ्लाईओवर से नीचे गिरने से मानी जा है।

    Hero Image
    हरिद्वार-दून राजमार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे मृत मिला युवक।

    जागरण संवाददाता, रायवाला (देहरादून)। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर-रायवाला फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव की जांच में सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या युवक की मौत फ्लाईओवर से नीचे गिरने से मानी जा है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। वो कौन और कहां का है इसकी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को भी इस फ्लाईओवर के नीचे एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था। युवती के बारे में अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। वहीं बीते 5 दिसंबर को इस हाइवे पर सत्यनारायण के समीप सौंग नदी पुल के नीचे सेलाकुई से लापता एक युवक का शव भी बरामद हुआ था।

    ओडिशा निवासी महिला का था जंगल में मिला शव

    आइडीपीएल के जंगल से बीते रोज कोतवाली पुलिस ने एक महिला का तीन दिन पुराना शव बरामद किया था। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त कर ली। मृतका आरती भूई जगदीश सिंह पुर ओडिसा की रहने वाली थी। वर्तमान में वह सिडकुल हरिद्वार स्थित एक कारखाने में काम करती थी। पुलिस की एक टीम इस मामले में हरिद्वार में जांच कर रही है। महिला की मौत के कारण का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    बीते गुरुवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आइडीपीएल के जंगल की झाडिय़ों में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने जंगल से एक 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया था।

    घटनास्थल से मिले सामान को चेक करने पर एक कागज पर लिखा एक फोन नंबर मिला था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो उक्त फोन नंबर कमला कांत मोहित का है। जिससे पता चला कि उक्त शव आरती भुई का है। जिसके पिता रविंद्र भुई निवासी ग्राम अड़क्का थाना बिरडी जिला जगत सिंह पुर उड़ीसा उनके यहां काम करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने महिला के पिता रविंद्र भुई को फोन कर जानकारी ली। उन्हें महिला की घटना स्थल की फोटो भी भेजी गई। उन्होंने बताया उक्त शव आरती भुई का है, जो लगभग दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कर घर से चली गई थी। जिस व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था उसके एवं उसके परिवार के संबंध में उन्हें को कोई जानकारी नहीं है। आरती के पिता ने पुलिस को बताया गया कि हमें सिर्फ इतनी जानकारी थी कि हमारी पुत्री आरती भुई हरिद्वार सिडकुल स्थित किसी फैक्ट्री में काम करती है।

    प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम को हरिद्वार भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर में जो कपड़े मिले हैं वह बिल्कुल सही हालत में है। शरीर में कहीं कोई चोट का निशान भी नजर नहीं आया है। इतना जरूर है कि उसकी आंखों में हल्का नीला पन देखा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    आरती ने कुछ दिन पूर्व छोड़ दिया था कमरा

    आइडीपीएल के जंगल में मृत मिली आरती भुई के मामले में आइडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के साथ पुलिस टीम शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची। उन्होंने बताया कि आरती भुई रावली महमूद बहादराबाद हरिद्वार में किराये के कमरे में रहती थी। कुछ दिन पहले उसने कमरा छोड़ दिया था। वह सिडकुल स्थित एक बल्ब फैक्ट्री में हेल्पर का काम करती थी। संबंधित संस्थान के प्रबंधन से आरती के बारे में उसका रिकार्ड व अन्य जानकारी मांगी गई है।

    यह भी पढ़ें- आइडीपीएल के जंगल में मिला युवती का शव, पुलिस ने ली फारेंसिक टीम की मदद