Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार, वन्य जीवों के शिकार को घूम रहा था जंगल में Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2020 06:02 PM (IST)

    बाड़वाला जंगल में वन्य जीवों का शिकार करने के लिए बंदूक के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    अवैध बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार, वन्य जीवों के शिकार को घूम रहा था जंगल में Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बाड़वाला जंगल में वन्य जीवों का शिकार करने के लिए बंदूक के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अवैध बंदूक नैनबाग टिहरी गढ़वाल के एक व्यक्ति से खरीदी थी, लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपित बंदूक बेचने वाले व्यक्ति का नाम और पता नहीं बता पाया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार देर शाम विशेष चेकिंग अभियान के दौरान डाकपत्थर चौकी की पुलिस जुडडो रोड पर सक्रिय थी। इसी दौरान कुलेथ तिराहा पर पुलिस को एक व्यक्ति बंदूक लेकर जंगल में घूमता दिखाई दिया। शक होने पर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार और दारोगा रतन बिष्ट ने आरोपित को पकड़कर बंदूक का लाइसेंस मांगा, जो वह नहीं दिखा पाया। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान बाबू सिंह निवासी ग्राम कुलेथ बावनधार के रूप में बतायी। 

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने नैनबाग टिहरी गढ़वाल के एक व्यक्ति से बंदूक खरीदी थी और बाड़वाला जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए घूम रहा था। आरोपित उस व्यक्ति का नाम और पता नहीं बता पाया, जिससे उसने बंदूक खरीदी। पुलिस ने नैनबाग पुलिस से भी इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपित को वन्य जीव का शिकार करने संबंधी किसी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही भरवा बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    तीन साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार 

    लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले इनामी बदमाश को एसटीएफ ने आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ थाना श्रीनगर में मुकदमा दर्ज था। डीआइजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र में आरोपित रंजीत ने बृजमोहन भंडारी निवासी श्रीनगर से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी मिच्यौर होने के संबंध में फोन करके लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर दी थी। इस संबंध में श्रीनगर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ दो ट्रक चालक गिरफ्तार, छात्रों और श्रमिकों को करते थे आपूर्ति Dehradun News

    रंजीत पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए आइजी गढ़वाल ने 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। 20 फरवरी की रात को सूचना के आधार पर रंजीत को आइएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हैं। डीआइजी एसटीएफ ने सराहनीय कार्य के लिए टीम सदस्यों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

    यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, छात्रों को करते थे सप्लाई Dehradun News