फर्जी चेक कैश कराने गए युवक-युवती गिरफ्तार, जानिए
फर्जी चेक कैश कराने गए युवक और युवती को बैंक कर्मियों ने शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। क्लीयरेंस के दौरान पता चला के चेक फर्जी है।
देहरादून, जेएनएन। पैंतालीस लाख रुपये का फर्जी चेक कैश कराने गए युवक और युवती को बैंक कर्मियों ने शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। क्लीयरेंस के दौरान पता चला के चेक फर्जी है। युवक और युवती दोनों पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
हाथीबड़कला स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक प्रतुल सहाय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार दोपहर एक युवक और युवती 45 लाख रुपये चेक लेकर आए। काउंटर पर चेक देते हुए कहा कि इसे आशियाना जन कल्याण समिति के खाते में ट्रांसफर किया जाना है। चेक दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रीवी ट्रैफिक रिसर्च, दिल्ली की ओर जारी था। इतनी बड़ी रकम होने के कारण क्लीयरेंस से पहले चेक को संबंधित संस्था से सत्यापित कराया गया।
दिल्ली की संस्था ने बताया कि उनकी तरफ से इस तरह का कोई चेक जारी नहीं किया गया है। धारा चौकी इंचार्ज कुलदीप पंत ने बताया कि बैंक कर्मियों के द्वारा लाए गए युवक और युवती से पूछताछ की गई तो युवक की पहचान शहजाद पुत्र इस्तकार निवासी ब्राह्मणवाला व युवती की पहचान सपना कश्यप निवासी फेज नंबर चार, शांति विहार कॉलोनी, पटेलनगर के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चेक को फर्जी तरीके से तैयार कर रकम हड़पने की कोशिश की गई है। मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।