युवाओं को नहीं पौधारोपण के महत्व का भान, बुजुर्ग संभाले हुए हैं कमान

देहरादून समेत पूरे गढ़वाल में पौधे लगाने की जिम्मेदारी बुजुर्गों के कंधों पर ही नजर आ रही है। युवाओं को पौधरोपण के महत्व का जरा भी भान नहीं है।