Dehradun: बार में धार्मिक गानों थिरक रहे थे युवक-युवतियां, हिन्दू संगठन ने जताया विरोध
देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में धार्मिक गाने बजाने को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस मामले में जाखन चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है कि बार में धार्मिक गाने बजाए जा रहे थे और युवक-युवतियां उन पर डांस कर रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो की भी जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में धार्मिक गाने बजाने का हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। इस मामले में जाखन चौकी में शिकायत दी गई है।
जाखन चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं के अनुसार शिकायत मिली है कि सर्किल बार के डीजे में धार्मिक गाने बजाए जा रहे थे जिसमें कुछ युवक-युवतियां डांस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।