Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे अर्से से था योगी आदित्‍यनाथ का इंतजार, पहुंचे तो नहीं रहा स्‍वजन की खुशी का ठिकाना, जानिए उनके परिवार के बारे में

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 11:13 AM (IST)

    Yogi Adityanath in Uttarakhand पांच साल बाद मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और स्‍वजनों से मुलाकात की। इस दौरान जहां मां सावित्री देवी से मिलकर वह भावुक हो गए। वहीं सीएम योगी की आंखें भी भर आईं।

    Hero Image
    पांच साल बाद मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ

    जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता पर लगातार दूसरी बार काबिज हुए योगी आदित्‍यनाथ का उत्‍तराखंड से गहरा नाता है। पौड़ी जिले के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। योगी नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पैतृक आवास पर ही रुके योगी आदित्‍यनाथ

    पांच साल बाद मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और स्‍वजनों से मुलाकात की। इस दौरान जहां मां सावित्री देवी से मिलकर वह भावुक हो गए। वहीं सीएम योगी की आंखें भी भर आईं। वहीं, भाई-बहनों सहित अन्‍य स्‍वजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगलवार को योगी आदित्‍यनाथ अपने पैतृक आवास पर ही रुके। आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन हैं...

    संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके योगी

    योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल से संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को पंचूर में हुआ, उनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट था। जिनका दो साल पहले निधन हो गया। 89 वर्षीय आनंद सिंह लिवर, किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे।

    (शैलेंद्र मोहन)

    फारेस्ट रेंजर थे पिता आनंद सिंह बिष्ट, दो साल पहले हुआ था निधन

    अजय सिंह सात भाई-बहन हैं। योगी आदित्‍यनाथ चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर के भाई हैं। पिता आनंद सिंह बिष्ट फारेस्ट रेंजर थे। मां सावित्री देवी गृहिणी हैं। उनकी उम्र 83 साल है।

    (शशि पयाल)

    ज्यादातर मीडिया के सामने आती हैं बहन शशि पयाल

    योगी आदित्यनाथ की तीन बहनें हैं। जिनमें से शशि पयाल ही ज्यादातर मीडिया के सामने आती हैं। शशि माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं।

    (भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे अरुण से बात करते योगी आदित्यनाथ)

    योगी के बड़े भाई का नाम मानवेंद्र मोहन है। वह एक कॉलेज में काम करते हैं। मानवेंद्र के बाद योगी आदित्यनाथ का नंबर आता है। शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन दोनों उनसे छोटे हैं। शैलेंद्र सेना में हैं। महेंद्र भी एक स्कूल में काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें :- Yogi Adityanath : कई वर्षों बाद गांव पहुंचे तो शिक्षक ने साझा की स्‍कूल की यादें, बताया कैसे विद्यार्थी थे योगी आदित्यनाथ