Move to Jagran APP

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को विराट के मामा ने की पूजा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के मामा संदीप भसीन ने देवनगरी लाखामंडल में मत्था टेककर आइसीसी चैंपियन्स ट्रॅाफी में भारत की विजय की कामना की।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 07 Jun 2017 01:08 PM (IST)Updated: Wed, 07 Jun 2017 04:52 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को विराट के मामा ने की पूजा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को विराट के मामा ने की पूजा

त्यूणी, देहरादून [जेएनएन]: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के मामा संदीप भसीन ने जनजातीय जौनसार बावर क्षेत्र की देवनगरी लाखामंडल में मत्था टेककर आइसीसी चैंपियन्स ट्रॅाफी में भारत की विजय की कामना की। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने परंपरागत ढंग से ढोल बाजों के साथ भसीन व उनके परिवार का स्वागत किया। 

loksabha election banner

मंदिर में पूजा के बाद उन्होंने पांडवकालीन महत्व की रहस्यमय सेरा गुफा का दीदार किया। ग्रामीणों ने संदीप से आग्रह किया कि वह विराट को भी लाखामंडल के दर्शन कराएं। दिल्ली वापस लौटते वक्त भसीन परिवार ने क्षेत्रवासियों की मेहमाननवाजी का शुक्रिया अदा किया।

विराट के मामा के संदीप भसीन के परिवार सहित लाखामंडल पहुंचने की भनक लगते ही मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मंगलवार सुबह मंदिर के गेट पर एकत्र हो गए। उन्होंने भसीन परिवार का जौनसारी रीति रिवाज से स्वागत किया। मेहमान परिवार ने मंदिर में करीब आधे घंटे तक विशेष अर्चना कर शिव ज्योर्तिलिंग में जलाभिषेक किया। 

क्षेत्रवासियों के स्वागत से गदगद संदीप ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र के शिव मंदिर लाखामंडल और महासू मंदिर हनोल आने की लंबे समय से इच्छा थी। लाखामंडल में तो दर्शन हो गए, मगर हनोल के दर्शन की इच्छा बाकी है। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर के आतिथ्य सत्कार के बारे में पढ़ा व सुना था, लेकिन आज इस अमूल्य थाती से रूबरू होने का मौका भी मिला। सचमुच धन्य है देवभूमि।

आलौकिक अनुभूति का अहसास

संदीप ने लाखामंडल मंदिर में विजिटर बुक में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा-यहां आकर आध्यात्मिक एवं आलौकिक अनुभूति का अहसास हुआ।

लाखामंडल में पसरें सुविधाएं

विराट के मामा ने कहा लाखामंडल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। ठहरने को उचित प्रबंध हो तो पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। 

इस मौके पर पुजारी समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा ने संदीप को लाखामंडल शिव मंदिर की फोटो भेंट की। उनके करीबी मित्र विक्रांत मल्होत्रा, राजन सेठ, नरेश बहुगुणा, बाबूराम शर्मा, प्रकाश बहुगुणा, ताजीराम बहुगुणा, ओमप्रकाश, केशव शर्मा आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: विश्व कप में फिरकी व स्विंग का जादू बिखेरेंगी एकता और मानसी 

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम में बनानी है जगह तो रणजी में करना होगा बेहतर

यह भी पढ़ें: यूपीसीए ने आरबीआइ मुंबई को हराकर कब्जाया उत्तराखंड गोल्ड कप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.