उत्तराखंड की विश्व विजेता बेटी को घर लौटने पर मिला 'स्नेह', तस्वीरों और वीडियो में देखें जश्न की धूम
महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद स्नेह राणा का देहरादून आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी और 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। स्नेह राणा के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और वह राज्य की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

देहरादून एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। Jagran
जागरण संवाददाता, देहरादून। भारत के महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पहुंची स्नेह राणा का भव्य स्वागत हुआ। पहले देहरादून एयरपोर्ट और फिर घर पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें- जज्बे ने बांटा जीत का 'स्नेह', बनना चाहती थीं तेज गेंदबाज, लेकिन बन गईं स्पिनर
तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाडिय़ों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं और स्नेहा राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है।
घर में ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।