Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखवाड़ परियोजना के शीघ्र शुरू होने की जताई उम्मीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 01:25 AM (IST)

    विकासनगर लखवाड़ बहुउद्देशीय जल विद्युत परियोजना को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    Hero Image
    लखवाड़ परियोजना के शीघ्र शुरू होने की जताई उम्मीद

    संवाद सहयोगी, विकासनगर: लखवाड़ बहुउद्देशीय जल विद्युत परियोजना को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वीकृति मिल जाने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बांध परियोजना पर कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद भी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षो से लंबित चल रही तीन सौ मेगावाट की बहुउद्देशीय जल विद्युत परियोजना को केंद्र सरकार के केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी है। परियोजना को स्वीकृति मिल जाने पर तीन सौ मेगावाट बहुउद्देशीय लखवाड़ बांध समिति ने प्रसन्नता व्यक्त की है। समिति अध्यक्ष बचन सिंह पुंडीर ने कहा कि दो दिसंबर को नदी घाटी जल विद्युत परियोजना की एक्सपर्ट कमेटी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. उदय कुमार ने लखवाड़ बांध परियोजना को पर्यावरण की स्वीकृति दिए जाने को लेकर अपनी सहमति प्रदान कर दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी संस्तुति दे दी है। उन्होंने कहा कि लखवाड़ में बनने वाली इस परियोजना से क्षेत्र के निवासियों का सपना पूरा होगा। परियोजना के बनने से जहां देश के पांच राज्यों को बिजली व पानी की आपूर्ति की जाएगी, वहीं परियोजना क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने पर्यावरण संबंधी स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश सरकार से शीघ्र तमाम आवश्यक कार्रवाई करके परियोजना का निर्माण शुरू किए जाने की अपील की। उन्होंने शीघ्र ही परियोजना पर काम शुरू होने की उम्मीद भी जताई है। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष अनिल पंवार, संदीप चौहान, जितेंद्र चौहान, रमेश पंवार, अजीत चौहान, रणवीर सिंह चौहान, नरेश पुंडीर, महिपाल सिंह पंवार, आनंद सिंह पुंडीर, खजान सिंह चौहान उपस्थित रहे।