Uttarakhand Panchayat Election में 37,356 महिलाओं ने कराया नामांकन, नारी शक्ति का बोलबाला
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। कुल 63595 नामांकनों में से 37356 महिलाओं ने दाखिल किए जो 59% है। यह दिखाता है कि महिलाएं लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी समझती हैं और नेतृत्व के लिए आगे आ रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों में यह भागीदारी महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। चुनाव के दौरान 1114 लीटर शराब और कुछ मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और इन दिनों नामांकन पत्रों की जांच का क्रम चल रहा है, लेकिन नामांकन प्रक्रिया ने राज्य में लोकतंत्र की सशक्त व उत्साहजनक तस्वीर प्रस्तुत की है। पंचायतों में 66,418 पदों के लिए 63,595 नामांकन हुए हैं। इसमें महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी रही है। विभिन्न पदों के लिए 37,356 महिलाओं ने नामांकन कराया है। यह कुल दाखिल नामांकन का 59 प्रतिशत है।
उत्तराखंड में महिलाएं लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझती हैं। प्रत्येक चुनाव में वे बढ़-चढ़कर मताधिकार करती आई हैं। अब वे नेतृत्व की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों में उनके नामांकन का आंकड़ा महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। साथ ही यह दर्शाता है कि महिलाएं अब स्थानीय राजनीति और विकास की बागडोर संभालने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के सापेक्ष 1885 नामांकन हुए, जिनमें से 931 महिला उम्मीदवार हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2874 पदों के लिए हुए 11478 नामांकन में 6221 महिलाओं के हैं।
ग्राम प्रधान के 7499 पदों के लिए 21912 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 12510 है। ग्राम पंचायत सदस्य के 55587 पदों के लिए 28294 नामांकन हुए। इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 17694 रही।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आरक्षित श्रेणियों में भी अच्छी-खासी संख्या में नामांकन हुए हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2401, अनुसूचित जाति वर्ग से 11208 और अन्य पिछड़ा वर्ग से 4532 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराए हैं।
1114 लीटर शराब जब्त
पंचायत चुनाव के दौरान शराब और मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी है। मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न जिलों में 333.995 लीटर और आबकारी विभाग ने 781.97 लीटर शराब जब्त की। इसके अलावा पुलिस ने 0.0095 किलोग्राम मादक पदार्थ की जब्ती की। यही नहीं, 4,22,100 रुपये की नकदी भी पुलिस ने जब्त की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।