अब उत्‍तराखंड में महिलाओं को पावर स्‍टेशन की कमान, पिटकुल की ओर से लिया गया निर्णय

पावर कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने महिला सशक्तीकरण के तहत यह निर्णय लिया है। अब हर्रावाला स्थित 220 केवी सब स्टेशन को महिला कार्मिक संचालित करेंगी। महिला कार्मिकों ने प्रबंध निदेशक की अनूठी पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।