Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कांग्रेस अध्यक्ष ओझा ने गडकरी पर साधा निशाना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 08:22 PM (IST)

    कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को निशाने पर लिया।

    महिला कांग्रेस अध्यक्ष ओझा ने गडकरी पर साधा निशाना

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: एनएच-74 मुआवजा घोटाले को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर हमले का मौका कांग्रेस चूक नहीं रही है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि उक्त घोटाले में मुख्यमंत्री सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं तो गडकरी का इससे मुंह मोड़ना सवाल खड़े करता है। उन्होंने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार देते हुए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में शोभा ओझा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि एनएच घोटाले में एनएच के अधिकारियों को बचाने का कोई औचित्य नहीं है। जांच में एनएच के अधिकारी पाक-साफ हुए तो उन पर आंच नहीं आएगी। 

    उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, काला धन, महंगाई को लेकर मोदी सरकार सिर्फ जुमलों तक सीमित रही है। विदेश नीति फ्लॉप साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से वायदा किया था कि विदेशों से कालाधन लाकर प्रति व्यक्ति के  खाते में 15 लाख रुपये जमा कराएंगे। 25 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वायदा, दो करोड़ बेराजगारों को प्रति वर्ष रोजगार देने का वायदा एवं एक सिर के बदले दुश्मन के 10 सिर लाने का वायदा तीन सालों में पूरा नहीं हो पाया। 

    उन्होंने कहा कि सरकार तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धि पर जश्न मनाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। इससे पहले राजीव भवन में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सरिता आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की नीतियों की असलियत जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया। 

    यह भी पढ़ें: तोगड़िया बोले, राममंदिर निर्माण को संसद में बनाएंगे कानून 

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सचिवों को नए सिरे से बांटे दायित्व

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, शिकायत को उन्हें भी करें ट्वीट