Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021: उत्तराखंड में आतंकवाद से मोर्चा लेंगी महिला कमांडो, हरिद्वार महाकुंभ में लगाई जाएगी पहली ड्यूटी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 01:08 PM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) में अब महिला कमांडो भी नजर आएंगी। यह पहली बार है जब प्रदेश में एटीएस में महिला कमांडो शामिल की जा रही हैं। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों के 22 सदस्यीय दस्ते को कमांडो का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    Hero Image
    उत्तराखंड पुलिस के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) में अब महिला कमांडो भी नजर आएंगी।

    सोबन सिंह गुसाईं, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) में अब महिला कमांडो भी नजर आएंगी। यह पहली बार है, जब प्रदेश में एटीएस में महिला कमांडो शामिल की जा रही हैं। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों के 22 सदस्यीय दस्ते को टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कमांडो का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि लगभग पूरा हो चुका है। इस दस्ते में दो सब इंस्पेक्टर और 20 कांस्टेबल हैं। इसी महीने की 24 तारीख को इस दस्ते को एटीएस में शामिल किया जाना है। इस दस्ते की पहली ड्यूटी हरिद्वार में महाकुंभ में लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस जैसी महत्वपूर्ण विंग में महिला कमांडो की नियुक्ति को पुलिस महकमे और प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है। एटीएस में महिला कमांडो को शामिल करने का निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया था। इन महिला कमांडों की बेसिक ट्रेनिंग के तहत इन महिला कमांडो को अभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्र नगर में शारीरिक तौर पर मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पहले इनकी ट्रेनिंग हरिद्वार क्षेत्र में कराई गई। इसमें उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने समेत अन्य प्रशिक्षण दिया गया। महिला कमांडो की एडवांस ट्रेनिंग कुंभ मेला के बाद कराई जाएगी।

    आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करती है एटीएस

    एटीएस की प्रमुख जिम्मेदारी, किसी भी तरह के महत्वपूर्ण आयोजनों में आतंकी गतिविधि को नाकाम करना और राज्य में आतंकी संगठनों को पनपने देने से रोकना है। राज्यों में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में एटीएस की बड़ी भूमिका रहती है। मौजूदा समय में उत्तराखंड पुलिस में एटीएस में पुरुष कमांडो ही हैं।

    अशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक) ने कहा कि एटीएस में पहली बार महिला कमांडो को शामिल किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आगामी अप्रैल में इन महिला कमांडो को महाकुंभ में पहली तैनाती दी जाएगी। इससे महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी।

    यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: पिछले कुंभ व अन्‍य पर्वों में सुरक्षा उपायों पर प्रशासन तैयार करेगा सर्वे रिपोर्ट

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें