Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून की शांत वादियों में वहशियाना हरकत, पहले महिला के साथ किया दुष्कर्म; फ‍िर अधमरा करने तक पीटा

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:42 PM (IST)

    Dehradun Crime देहरादून की शांत वादियों में अपराध कैसे अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। इसका अंदाजा इस दर्दनाक घटना से लगाया जा स‍कता है। यहां एक वहशी दरिंदे ने पहले जबरन घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। महिला की हालत गंभीर है और उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    गंभीर हालत में महिला आईसीयू में भर्ती। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देर रात घर में घुसे आरोपित ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला को आइसीयू में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में एक महिला ने बताया कि तीन जुलाई की रात को उनकी बेटी घर पर सो रही थी। इसी दौरान आरोपित अनस ने दरवाजा खटखटाया।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी को लगा कि शायद किराएदार आए हैं तो उसने दरवाजा खोल दिया। मौका पाकर आरोपित घर के अंदर दाखिल हो गया और उनकी बेटी के कपड़े फाड़ते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

    इसके बाद आरोपित ने जमकर उसकी पिटाई की और गर्दन व कमर पर लात घूसे से प्रहार किया। उनकी बेटी चिल्लाई तो आसपास के लोग बचाने के लिए पहुंचे। इसी बीच आरोपित वहां से फरार हो गया।

    पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अनस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।