पड़ोसी से हुआ झगड़ा तो उसके 5 साल के बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से किया वार, बच्चा कोमा में और महिला गिरफ्तार
देहरादून में एक महिला ने पांच साल के बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आपसी विवाद के चलते महिला ने बच्चे को कमरे में बंद करके पीटा। बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह कोमा में है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। आपसी विवाद के कारण पांच साल के बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से हमला करने वाली आरोपित महिला मीना देवी निवासी रीठा मंडी, लक्खीबाग को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्वजनों के साथ विवाद के चलते महिला ने बच्चे को कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीट दिया था। गंभीर हालत में बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया है।
ग्राम कबूलपुर थाना बरखेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी जगपाल रीठा मंडी में परिवार सहित रहते हैं। बुधवार को उनके घर के सामने रहने वाले दानवीर की पत्नी मीना देवी ने पूर्व विवाद के चलते घर के बाहर खेल रहे उनके पांच साल के बच्चे गौरव को कमरे में ले गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।
इसके बाद सिलबट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में बच्चे को दून अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया। आरोपित महिला ने बच्चे के सिर पर इतनी तेजी से सिलबट्टे से वार किया, जिसके कारण बच्चा कोमा में चला गया।
उसके सिर पर कई चोटें आई हैं। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित महिला मीना देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
आक्रोशित स्वजनों ने लक्खीबाग चौकी में किया हंगामा
आरोपित महिला की जल्द गिरफ्तारी व उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को बच्चे के स्वजन लक्खीबाग चौकी पहुंचे और खूब हंगामा किया। इस दौरान शहर कोतवाली प्रदीप पंत ने आश्वासन दिया कि महिला के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद स्वजन शांत हुए।
दून अस्पताल के बाल रोग विभागध्यक्ष डा. अशोक ने बताया कि बच्चे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। सिर पर गहरा जख्म होने के चलते वह कोमा में चला गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।