Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में बलिदानी की पत्नी संग शर्मनाक हरकत, पड़ोसियों ने की छेड़छाड़ और मारपीट

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:42 PM (IST)

    देहरादून में एक शहीद सैनिक की पत्नी ने पड़ोसी पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने सुरक्षा के लिए टिनशेड लगवाया था जिस पर आरोपियों ने विवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बलिदानी की पत्नी से छेड़छाड़ व मारपीट, तीन के खिलाफ मुकदमा

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानी की पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ व उसकी दो बहनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। बलिदानी की पत्नी ने सुरक्षा की दृष्टि के लिए टिनशेड लगाया था। इसी को लेकर आरोपितों ने विवाद किया। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित व उसकी दो बहनों के विरुद्ध मारपीट, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में कार्यरत थे। उनके पति ने वर्ष 2007 में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। वह दो बच्चों एक पुत्री व एक पुत्र के साथ निवास कर रही है। पड़ोस में रहने वाला आरोपित उनसे व उनके बच्चों से रंजिश रखता है। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने घर पर एक टिनशेड लगवाया, उसके बाद से आरोपित किसी न किसी बहाने से उसके व उसके बच्चों के साथ आए दिन अभद्रता व गाली-गलौच करने लगा।

    पीड़ित ने बताया कि तीन मार्च को आरोपित ने उनके बेटे को बाहर बुलाया और लगा कि टीन शेड हटा दो नहीं तो वह किसी भी दिन खुद उसे उखाड़कर फेंक देगा। आरोपित ने उनके बेटे के साथ धक्कामुक्की व गाली-गलौच की व काफी देर तक हंगामा करने के बाद वह स्वयं ही चला गया। उसी दिन शाम को आरोपित अपनी दो बहनों के साथ घर में घुसा और उसके व बच्चों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आरोपितों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी व युवक ने उन्हें गलत नीयत से छुआ। आरोपित ने बेटे को मरवाने व बेटी को समाज में बदनाम करने की भी धमकी दी।

    इसके बाद चार अप्रैल को तीनों आरोपित दोबारा घर में घुसे मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की। मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आई। आरोपित ने यह भी धमकी दी कि उसका रिश्तेदार पुलिस में दारोगा है ऐसे में किसी भी थाने चौकी में कोई केस नहीं लिखेगा। इसके बाद पीड़ित ने कंट्रोल रूम में फोन किया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।