मसूरी जाने वाला रास्ता कब तक हो जाएगा तैयार? पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए DM ने दे दिया अल्टीमेटम
देहरादून के जिलाधिकारी ने मसूरी में पर्यटन सीजन के कारण बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखते हुए वैकल्पिक किमाड़ी-मसूरी मार्ग की मरम्मत 15 मई तक पूरा करने का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। पर्यटन सीजन के चलते मसूरी में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने लगा है। देहरादून-मसूरी मार्ग पर वीकेंड पर जाम हलकान कर रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए किमाड़ी-मसूरी मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने 15 मई तक कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया है।
इस बार भी पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भारी आमद की संभावना के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल व्यवस्थाओं को लेकर सख्त हैं। उन्होंने मसूरी के लिए वैकल्पिक किमाड़ी मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इससे मार्ग पर कार्य शुरू हो गया है।
डीएम ने दिए ये निर्देश
वहीं, डीएम ने मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन शुरू होने से पूर्व शटल सेवा का संचालन शुरू करने को कहा है। लाइब्रेरी चौक एवं पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन के लिए वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था व शटल हेल्प डेस्क स्थापित करने, मसूरी नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय बनाते हुए अधिकृत पार्किंग संचालन और अतिरिक्त पार्किंग क्षेत्र के लिए उचित स्थान का निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस विभाग को मसूरी के होटलों में उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहनों को भेजने के निर्देश दिए। हाथीपांव बैंड पर पुलिस और परिवहन विभाग को चिहि्नत पार्किंग स्थलों को तैयार करने को भी कहा। मसूरी डायवर्जन, देहरादून से किंक्रेग पार्किंग तक पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साइन बोर्ड व संकेतक लगाए जाएंगे। उन्होंने माल रोड पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।