Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा में खलल डाल सकता है मौसम, 10 जून को हो सकती भारी बारिश

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 09:12 PM (IST)

    पंजाब से कर्नाटक और असोम की तरफ निकलने वाली कम दबाव की रेखाओं (लो प्रेशर लाइन) के परिणामस्वरूप उत्तराखंड में भी 10 जून तक वर्षा के आसार बन रहे हैं।

    देहरादून। पंजाब से कर्नाटक और असोम की तरफ निकलने वाली कम दबाव की रेखाओं (लो प्रेशर लाइन) के परिणामस्वरूप उत्तराखंड में भी 10 जून तक वर्षा के आसार बन रहे हैं। कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में आज हुई बारिश ने इसके संकेत भी दे दिए। कुमाऊं जोरदार बारिश के चलते भारत-नेपाल को जोड़ने के लिए काली नदी पर निर्माणाधीन झूलापुल का कार्य भी बाधित रहा। मौसम विभाग के मुताबिक सात से 10 जून तक राज्य में चारधाम सहित कुछ स्थानों में भारी वर्षा की संभावना है। ऐसे में यात्रा मार्गों पर मौसम खलल डाल सकता है। इसके मद्देनजर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में सात से नौ जून को भारी बारिश की चेतावनी
    राज्यभर में बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है, बल्कि आज ये कुछ स्थानों पर बरसे भी। विशेषकर कुमाऊं के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। पिथौरागढ़ के जौलजीवी क्षेत्र में जोरदार बारिश के बाद काली नदी का जलस्तर बढ़ने से भारत और नेपाल को जोड़ने वाले झूला पुल का काम भी आज बाधित रहा। कुछ जगह बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया। रुद्रपुर में भी ठीकठाक बारिश हुई। इधर, गढ़वाल मंडल में दोपहर बाद देहरादून समेत कुछ स्थानों पर जोरदार बौछारें पड़ीं। इससे गर्मी से कुछ राहत भी मिली।

    पढ़ें:-चमोली के बिसोंणा गांव में फटा बादल, आठ मवेशी दफन
    बादल अभी बरकरार और मौसम विभाग ने इनके बरसने की संभावना जताई है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार वर्तमान में पंजाब से कम दबाव की लाइन उप्र होते हुए कर्नाटक की ओर निकल रही है। इससे मिल रही नमी के चलते उत्तराखंड में बारिश का क्रम शुरू हुआ है। इसके चलते पांच और छह जून को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
    उन्होंने बताया कि छह जून से पंजाब से असोम की ओर निकलने वाली कम दबाव की एक अन्य रेखा के फलस्वरूप सात से 10 जून तक राज्य में कुछ जगह भारी वर्षा के भी आसार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब में भी कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए यात्रियों के साथ ही प्रशासन को सतर्कता बरतने को कहा गया है।

    चमोली में बादल फटने से हुआ नुकसान, देखें तस्वीरें