Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: भारी बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी... उत्तराखंड में 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:07 AM (IST)

    Weather Update उत्तराखंड के पहाड़ों में बादल छाए हैं चोटियों पर वर्षा-बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में हिमपात और केदारनाथ में वर्षा हुई। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है जबकि देहरादून में आंशिक बादलों और हल्की वर्षा का अनुमान है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों में बादलों का डेरा है और चोटियों पर वर्षा-बर्फबारी दर्ज की जा रही है। हेमकुंड साहिब समेत आसपास की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ ओर केदारनाथ समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के दौर हुए। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा और चटख धूप खिलने से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने कहीं-कहीं तीव्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की आशंका है।

    हेमकुंड साहिब में हल्का हिमपात, केदारनाथ में झमाझम वर्षा

    रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहे। इस बीच दून में अधिकतम तापमान में भी करीब दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे। चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ीं।

    देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप से पारे में वृद्धि

    शाम को हेमकुंड साहिब में हल्का हिमपात हुआ और निचले इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं, केदारनाथ धाम में भी शाम को वर्षा हुई। इसके अलावा कुमाऊं में बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही चंपावत में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ी। 

    शहर, अधिकतम, न्यूनतम

    देहरादून, 37.2, 20.8

    ऊधमसिंह नगर, 37.5, 25.4

    मुक्तेश्वर, 25.5, 14.9

    नई टिहरी, 26.2, 15.6

    मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराने के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा के आसार हैं। चारधाम और यात्रा मार्गों पर आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही वर्षा और तेज हवा चल सकती है। मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं और भारी बारिश के साथ ही अंधड़ की चेतावनी है।