Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: सड़कों पर पेड़ गिरे, घरों में घुसा पानी... चार घंटे की रिकॉर्ड मूसलाधार बारिश से दून पानी-पानी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:04 AM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर हैं जिससे आसपास की बस्तियों को खतरा है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और घरों में पानी घुस गया। आठ साल बाद एक दिन में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आई। कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    बारिश के कारण हुए जलभराव के बीच से निकलते वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में दो दिन से बादल मंडराने के बाद रविवार को सुबह झमाझम वर्षा हुई। लगातार चार घंटे हुई मूसलाधार वर्षा से तापमान में भारी गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो गया। दून में रिस्पना-बिंदाल समेत तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए। जिससे आसपास स्थित बस्तियों को खतरा पैदा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शहर के तमाम चौक-चौराहे जलमग्न हो गए और कई जगह घरों व दुकानों में बारिश का पानी व मलबा घुस गया। कई मुख्य मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा और विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई। गली-मोहल्लों की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

    रविवार को सुबह से ही दून समेत आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाये रहे। करीब साढ़े नौ बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा शुरू हुई। जो कि करीब चार घंटे लगातार होती रही। तीव्र वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। देहरादून में झमाझम वर्षा से चौक-चौराहे जलमग्न हो गए। नालियां ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा।

    बारिश से पेड़ गिरे, सड़कों को भी नुकसान, चार घंटे में रिकॉर्ड वर्षा

    कई जगह कूड़ा भी वर्षा जल के साथ सड़कों व नालियों में बहता दिखा। शहर के बाहरी क्षेत्रों में भूकटाव होने और रपटे में पानी के आने के कारण आवाजाही प्रभावित हुई। बारिश के पानी के साथ बहता मलबा सड़कों पर जमा हो गया और कई जगह घरों में भी कीचड़ घुस गया। हालांकि, शाम को आसमान साफ हो गया और हल्की धूप खिल उठी।

    मानसून से पहले ही तरणताल बना दून

    वर्षाकाल शुरू होने से पहले ही दूनवासियों की फजीहत शुरू हो गई है। रविवार को मूसलधार वर्षा के बीच दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन गेट समेत शहर के मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील नजर आए। नालियों के जगह-जगह चोक होने और संकरी होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहा। दर्शन लाल चौक पर घंटाघर और बुद्धा चौक की ओर से भारी मात्रा में वर्षा का पानी आने से यहां सड़कें जलमग्न हो गईं।

    इसके अलावा जाखन, दून विहान में घरों में बारिश का पानी और मलबा घुस गया। क्लेमेनटाउन क्षेत्र के प्रकृति विहार, मोहकमपुर फ्लाईओवर के आसपास स्थित कालोनियों, बंजारावाला स्थिति पीएनबी एटीएम चौक से के आसपास, कैनाल रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना पिछले हिस्से के पास नालियां ओवरफ्लो होने से सड़क पर पानी बहता रहा और जलभराव की शिकायत रही।

    उक्त क्षेत्रों में आपदा कंट्रोल रूम और नगर निगम के कंट्रोल रूम में लगातार शिकायतें प्राप्त होती रहीं। जिस पर निगम की टीम ने जल निकासी के प्रयास किए। प्रिंस चौक पर दुकानों में पानी घुस गया। मन्नूगंज में नाले के तेज बहाव में एक स्कूटी कई मीटर आगे बह गई।

    दून विवि रोड पर सड़क किनारे खड़ा ट्रक भूधंसाव के कारण पलट गया। मोहिनी रोड पर भी जलभराव के कारण आवाजाही प्रभावित रही। बंजारावाला में सीवर निर्माण कार्यों के चलते जल निकासी अवरुद्ध होने से बारिश का पानी सड़क और घरों में भर गया। क्षेत्रवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली से भी भेंट की और समस्या के समाधान की मांग की।

    आठ साल बाद एक दिन में सर्वाधिक वर्षा

    दून में रविवार को मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। आठ वर्ष में पहली बार जून में एक दिन में 90 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। वर्ष 2017 में जून में एक दिन में सर्वाधिक 177 मिमी बारिश हुई थी, जिससे बाद इस रविवार को अत्यधिक वर्षा हुई है। दून में आशारोड़ी क्षेत्र में 94 मिमी, मोहकमपुर क्षेत्र में 60 मिमी, सहस्रधारा रोड में 70, हाथीबड़कला क्षेत्र में 50 मिमी वर्षा हुई।

    पारे में भारी गिरावट, सात डिग्री लुढ़का तपमान

    दून में बीते कुछ दिनों से बादल मंडरा रहे थे और उमस से जनजीवन बेहाल था। रविवार को जोरदार बारिश के बाद पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि शनिवार के तापमान से सात डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है।

    कुमाऊं के तीन जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट, दून में भी वर्षा के आसार

    प्रदेशभर में ही चक्रवाती परिसंचरण और दक्षिण-पूर्वी हवाओं का असर दिख रहा है। मानसून की दस्तक से पहले ही यहां प्री-मानसून वर्षा का क्रम तेज हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज कुमाऊं के बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है और कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर होने और तेज हवा चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    देहरादून में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। चारधाम व यात्रा मार्ग पर भी बादल छाये रहने से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।