Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: तीन माह बाद उत्तराखंड के लिए राहत की खबर, रविवार को कोई चेतावनी नहीं

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    उत्तराखंड में मानसून की लगातार बारिश से राहत मिली है पहाड़ों से मैदानों तक धूप खिली है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना है जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे। शनिवार को देहरादून में धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई। बुधवार को कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की आशंका है।

    Hero Image
    अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। लगातार कहर बरपा रही मानसून की बारिश से उत्तराखंड को फिलहाल राहत मिल गई है। पहाड़ से मैदान तक धूप खिलने लगी है और कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं।

    पिछले तीन माह में पहली बार मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। अगले तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा होने की आशंका है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह आंशिक बादल मंडराते रहे, लेकिन दिन में चटख धूप खिल गई। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में जरूर दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई, लेकिन लंबे समय बाद भारी बारिश से राहत मिली।

    शाम को कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन, प्रदेश में कहीं भी बारिश रिकार्ड नहीं की गई। जून के अंतिम सप्ताह में मौसम विभाग की ओर से मौसम शुष्क होने का पूर्वानुमान किया गया था। जिसके बाद शनिवार को पहला मौका है जब बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

    बीते तीन माह के भीतर रोजाना मौसम विभाग की ओर से यलो, आरेंज या कभी-कभी रेड अलर्ट तक जारी किया जाता रहा। इसी क्रम में शुक्रवार तक भी प्रदेश में कहीं न कहीं भारी वर्षा के दौर जारी रहे। शनिवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से सभी ने राहत की सांस ली।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार से तीन दिन प्रदेश में वर्षा को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसके बाद बुधवार को उत्तशशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा होने की आशंका है।