Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड से कब विदाई लेगा मानसून, सामने आया मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:07 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर से देश से मानसून की विदाई शुरू हो सकती है। उत्तराखंड में आज देहरादून टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा नैनीताल और बागेश्वर में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है। रुद्रप्रयाग चमोली चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों में भी गरज के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून फिर सक्रिय हो गया है।

    Hero Image
    Weather Update: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। 15 सितंबर से देश से मानसून की विदाई संभव मौसम विभाग की ओर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई को लेकर किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 15 सितंबर से मानसून की देश से विदाई शुरू हो सकती है। राजस्थान के तटवर्ती क्षेत्रों से मानसून की रेखा आगे बढ़ सकती है। आमतौर पर मानसून के राजस्थान से विदा होने के 15 से 20 दिन के भीतर उत्तराखंड से मानसून लौट जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के मौसम का पूर्वानुमान

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से दौर होने की आशंका है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    बादलों ने डाला डेरा, कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश

    उत्तराखंड के पहाड़ से मैदान तक बादलों ने डेरा डाल लिया है और कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को दिनभर बादल छाये रहने के साथ ही तीव्र बौछारों के दौर होते रहे। मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता फिर बढ़ गई है और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है।