Weather Update: उत्तराखंड में गिरेगा पारा, सूखी ठंड से राहत के आसार; पढ़ें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। सात दिसंबर से प्रदेश में बारिश के आसार हैं। वर्षा के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है जो सभी की तबीयत नासाज कर रहा है। आठ और नौ दिसंबर को ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूख खिल रही है। करीब दो माह से प्रदेश में वर्षा नहीं हुई है, लेकिन आगामी सात दिसंबर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिससे आठ व नौ दिसंबर को ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।
साथ ही चोटियों पर बर्फबारी के भी आसार हैं। जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। हालांकि, वर्षा के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है, जो सभी की तबीयत नासाज कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने दी जानकारी
दिन में हल्की गर्माहट महसूस की गई
देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम शुष्क बना रहा। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक बना रहा। दिनभर चटख धूप खिलने से दिन में हल्की गर्माहट महसूस की गई। जबकि, सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ रही है। अब अगले कुछ दिन में मौसम के मेहरबान होने की उम्मीद जगी है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है एक्टिव
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद शनिवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड समेत आसपास के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने के आसार हैं। जिससे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
चोटियों पर बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं। इसके बाद पारे में भी तेजी से गिरावट आ सकती है। अगले तीन-चार दिन में पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने के आसार हैं।
हल्की धूप के साथ लें ठंड का आनंद: हिमानी शिवपुरी
देहरादून: 40 वर्ष से भी अधिक समय से अभिनय के दुनिया में परचम फहराने वाली अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी इन दिनों अपने घर दून में हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्होंने मार्निंग वाक के साथ दून में बढ़ती ठंड और हल्की धूप का जिक्र करते हुए कहा कि इस मौसम में प्रकृति के साथ आनंद लें।
इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्होंने अपने भाई के साथ देहरादून से सभी को गुड मार्निंग कहा। अपने भाई का घर दिखाते हुए बताया कि भाई के घर में खूबसूरत गेंदे और डेलिया लगे हुए हैं। कल शाम को दून पहुंची तो यहां ठंड काफी है। मैने भी कितने लेयर के कपड़े पहने हैं और मार्निंग वाक कर रही हूं।
लोग तो यहां टोपी लगाकर घूम रहे हैं। सूरज को प्रणाम करते हुए और हल्की धूप और ठंड हवाओं का आनंद लेते हुए मार्निंग वाक कर रहे हैं। हल्की धूप और हवा की ठंड आपको एनर्जाइज करती है। भाई ने तो प्रणायाम भी शुरू कर दिया है। इस मौसम में ठंड, हल्की धूप के साथ ही प्रकृति के बीच आनंद लीजिए। यहां पर काफी संख्या में कडी पत्ता हैं जबकि बाजार से हम इसे खरीदते हैं।
देहरादून में जब भी आती हूं तो यहां के बारे में जरूर बताती हूं। बता दें कि हिमानी ने दून से ही अपने थियेटर की शुरुआत की थी। यहीं नगर निगम के टाउन हाल में सबसे पहला नाटक किया था। इसी शहर में ही पली-बढ़ी हिमानी अब तक सैकड़ों नाटकों में काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।