Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: देहरादून में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 09:34 AM (IST)

    Weather Update News देहरादून में दिनभर धूप खिलने के बाद शाम को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। सहस्रधारा रोड रायपुर और हाथीबड़कला क्षेत्र में सबसे ज़्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    देहरादून की बारिश के कारण हुआ जलभराव। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर जोरदार वर्षा का सिलसिला जारी है। रविवार को भी सुबह से धूप खिली रहने के बाद शाम को शहर के कई इलाकों में तीव्र बौछार पड़ीं। खासकर सहस्रधारा रोड, रायपुर और हाथीबड़कला क्षेत्र में करीब एक घंटे जोरदार बारिश हुई। जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। कई जगह रपटे में उफान से आवाजाही भी प्रभावित हुई। आज भी दून में भारी वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को देहरादून में सुबह से ही आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही। दोपहर में चटख धूप ने पसीने छुटाए। हालांकि, शाम होते-होते मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और ज्यादातर क्षेत्रों घने बादल मंडराने लगे।

    शाम को करीब चार बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम वर्षा शुरू हो गई। घंटाघर, सर्वे चौक, राजपुर रोड, दिलाराम, हाथीबड़कला, मालसी, जाखन, कैनाल रोड, सहस्रधारा रोड, रायपुर, लाडपुर आदि क्षेत्रों में एक घंटे से अधिक समय तक जोरदार वर्षा हुई।

    दिनभर धूप खिलने के बाद शाम को कई इलाकों में जोरदार बारिश

    हाथीबड़कला, सहस्रधारा रोड और रायपुर क्षेत्र में शाम को 70 मिमी से अधिक बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, सहारनपुर चौक, पटेल नगर, कारगी्, ब्राह्मणवाला, सुभाषनगर, जीएमएस रोड, आइएसबीटी आदि क्षेत्रों में भी तीव्र बौछार पड़ीं। सहस्रधारा रोड पर आइटी पार्क के पास रपटा आने से आवाजाही कुछ देर प्रभावित रही। कई क्षेत्रों में जलभराव भी हुआ।

    सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे स्थानीय

    रिस्पना-बिंदाल समेत तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए। आसपास के क्षेत्रों में भी खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र में सड़कों और पुस्तों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासी नगर निगम और आपदा प्रबंधन को फोन कर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

    दून में आज भी तीव्र बौछार के आसार

    उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुककर बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का क्रम बना रह सकता है। आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार के दौर और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।