Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में चेतावनी; जल्द मिलेगी वर्षा से राहत

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:20 AM (IST)

    उत्तराखंड में पहाड़ों से मैदानों तक बादल छाए हैं जिससे कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश की चेतावनी दी है। देहरादून में रविवार रात से झमाझम वर्षा हुई और आज भी बारिश का अनुमान है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और रुक-रुककर बौछारों का दौर हो रहा है। प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की जा रही है। पहाड़ों में मौसम के तल्ख तेवर हैं और दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आज से प्रदेश में भारी वर्षा से फौरी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं वर्षा के अति तीव्र दौर हो सकते हैं। शेष जिलों में गरज-चमक के साथ ही तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

    उत्तराखंड में आज से भारी वर्षा से फौरी राहत के आसार

    देहरादून में रविवार रात से ही झमाझम वर्षा होती रही। हालांकि, सुबह वर्षा का दौर थमा और बादल मंडराते रहे। हालांकि, दोपहर में धूप और बादलों की आखं-मिचौनी चलती रही और तीव्र बौछारों के दौर भी हुए। शाम को देहरादून के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार वर्षा हुई। 24 घंटे में दून में कहीं-कहीं 50 मिमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई। रात को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ती रहीं। हालांकि, आज भी कहीं-कहीं वर्षा का क्रम जारी रह सकता है।

    माैसम विभाग का ये है पूर्वानुमान

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर आमतौर पर बादलों का डेरा रह सकता है। कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दो से तीन दौर हो सकते हैं। मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बौछारें पड़ सकती हैं।