Weather Update: क्या देहरादून में मानसून हुआ कमजोर! मौसम विभाग ने जारी लेटेस्ट अपडेट
Weather Update उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने लगा है लेकिन कई जगहों पर अभी भी बारिश हो रही है। देहरादून में दिनभर उमस भरी गर्मी रही पर शाम को बारिश से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश और मैदानी इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने लगा है, लेकिन अभी ज्यादातर क्षेत्रों में बौछारों का सिलसिला जारी है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है।
दून में दिनभर उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया और शाम को पड़ीं झमाझम बौछारों ने राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और बौछारें पड़ने की आशंका है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है
दून में मंगलवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही। जिससे तापमान में इजाफा हुआ और गर्मी परेशान करने लगी। दोपहर बाद आंशिक बादल मंडराने से उमसभरी गर्मी बेहाल करने लगी। शाम को मौसम ने करवट बदली और घने बादलों ने डेरा डाल लिया। इसके साथ मध्यम हवा और तीव्र बौछारों का दौर शुरू हो गया। गरज-चमक के साथ देर शाम तक मध्यम बौछारों के दौर होते रहे।
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
वहीं, दून और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने से लोग सहम उठे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र वर्षा और मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और बौछारें पड़ने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।