Weather Update: देहरादून में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग की एडवायजरी जारी; आपदा जैसी स्थिति की आशंका
देहरादून समेत उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पहाड़ों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका जताई है। प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा पर जाने वालों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम विभाग ने देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं भी मूसलाधार बारिश आपदा जैसे हालात पैदा कर सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन और आमजन को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हिमालयी क्षेत्र के आसपास से गुजरने के कारण मानसून अत्यधिक सक्रिय बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए एडवायजरी जारी की है।
आज देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
राज्य मौसम केंद्र की ओर से जारी एडवायजरी में भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। नदी, नालों और निचले इलाकों के आसपास बसे लोगों को भी सावधान रहने और जरूरत पड़ने पर तुरंत स्थानांतरित होने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन और सरकार के लिए एडवायजरी
- बांध, बैराज और जल विद्युत संयंत्र प्रबंधन को जल स्तर न्यूनतम रखने के निर्देश
- पर्वतारोहण अभियानों को रोकने की संभावना
- जिला प्रशासन को स्कूल बंद रखने की सलाह
- निर्माण कार्य, विशेषकर पुल, सुरंग, बांध और भवन निर्माण गतिविधियों को रोकने के निर्देश
लोग क्या करें और क्या न करें
- भारी बारिश/बाढ़ के दौरान घर के अंदर रहें
- उफनती नदियों, धाराओं या बाढ़ क्षेत्र में प्रवेश न करें
- सक्रिय भूस्खलन क्षेत्रों से दूर रहें- मीडिया और प्रशासनिक अपडेट पर नजर रखें
आपदा जैसी स्थिति की आशंका
चारधाम यात्रा या अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने जाने वाले यात्रियों/पर्यटकों को सतर्क रहने और खड़ी ढलानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। यात्रा करने से यथासंभव बचने को कहा गया है। मौसम विभाग ने सभी को अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए बेहद सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।