Weather Update: देहरादून और बागेश्वर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Weather Update उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है खासकर देहरादून और बागेश्वर में। देहरादून में दिन भर धूप के बाद शाम को तेज़ बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update:उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौर जारी हैं। देहरादून समेत कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच तीव्र वर्षा भी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकनेे की भी चेतावनी दी गई है।
दून में दिनभर धूप और शाम को कई जगह तीव्र बौछारें
दून में सोमवार को सुबह से धूप खिली रही और कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहे। शाम को आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल लिया और शहर के कई इलाकों में बौछारें पड़नीं शुरू हुईं। कई स्थानों पर जोरदार वर्षा का दौर चला। हालांकि, बारिश आधा घंटा भी नहीं हुई, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से सुबह से हो गई उमसभरी गर्मी से राहत मिली। देर शाम तक आसमान में बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
दिनभर में सहस्रधारा क्षेत्र में सर्वाधिक 51 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मालदेवता में 18, प्रेमनगर में 15 और आशारोडी क्षेत्र में 13 मिमी वर्षा हुई। आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बौछारें पड़ीं।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 32.8, 24.3
- ऊधमसिंह नगर, 34.2, 24.6
- मुक्तेश्वर, 19.7, 14.7
- नई टिहरी, 25.2, 17.5
जारी रह सकता है वर्षा का दौर
मौसम विज्ञान केद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रह सकता है। खासकर देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में तीव्र वर्षा की चेतावनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।