Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई इलाकों में बदल सकता है मौसम, देहरादून समेत 9 जिलों में बूंदाबांदी के आसार
उत्तराखंड में अगले दो दिन देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तापमान में फौरी कमी आने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मानसून विदा हो चुका है। अब ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम की विदाई हो चुकी है। कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, हालांकि प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन की उम्मीद है। अगले दो दिन देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तापमान में फौरी कमी आने की आशंका है।
प्रदेश में मौसम शुष्क रहा
अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। चटख धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने लगे।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में हरियाणा के पर्यटकों की बस खाई में गिरी, 6 की मौत, SDRF व पुलिस कर रही रेस्क्यू
कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मानसून विदा हो चुका है। अब ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है। सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, बोश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।