मौसम ने बदली करवट, भोजवासा में बर्फबारी; बढ़ी ठंडक
उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है। बुधवार को दोपहर बाद भोजवासा समेत उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई।
देहरादून, [जेएनएन]: मौसम के करवट बदलने के साथ ही बुधवार को दोपहर बाद भोजवासा समेत उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। इससे पर्वतीय इलाकों में ठंडक में और इजाफा हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जनपदों के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को भी बर्फबारी की संभावना है।
गढ़वाल मंडल में दोपहर बाद बादलों की आवक शुरू हुई, जो शाम के वक्त कुछ इलाकों में घनी हो गई। इसी दौरान भोजवासा समेत अन्य चोटियों पर बर्फ गिरी। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर के फलस्वरूप यहां भी बादल आए हैं। इसके चलते गुरुवार को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। सूबे के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।
पढ़ें: उत्तराखंड: बर्फबारी के चलते केदारनाथ में हवाई सेवाएं बंद
25-26 को वर्षा-बर्फबारी के आसार
मौसम केंद्र के निदेशक के अनुसार पीछे एक और पश्चिमी विक्षोभ है। इसके चलते 25 व 26 नवंबर को उत्तराखंड में चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। जाहिर है, इसके बाद ठंडक में और इजाफा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।