उत्तराखंड करवट ले रहा मौमस, देहरादून रहा सबसे अधिक गरम
उत्तराखंड में मौसम करवट ले रहा है। धीरे-धीरे वातावरण में हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है। गुरुवार को देहरादून सबसे अधिक गर्म रहा।
देहरादून, [जेएनएन]: देवभूमि में पारा अभी से उछाल भरने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह वातावरण में हल्की गर्माहट महसूस की जाने लगी है। अधिकतम तापमान के लिहाज से देखें तो उत्तराखंड में गुरुवार को देहरादून सबसे अधिक गर्म रहा। यहां तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस साल अब तक दून में सर्वाधिक है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो पारे में उछाल का क्रम शुक्रवार को भी बना रहने की संभावना है।
फिजां में भले ही वासंती रंग घुला हो, मगर धीरे-धीरे पारा रफ्तार पकड़ने लगा है। दून की ही बात करें तो 14 फरवरी को यहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो गुरुवार को 26.9 पर आ गया। सूबे के सभी क्षेत्रों में यह सर्वाधिक तापमान था। मौसम विभाग के आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं। विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में सामान्य से दो से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस तक का उछाल है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदरा उमड़े जरूर, लेकिन बरसे नहीं
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की ओर पश्चिमी विक्षोभ रुख कर रहा है। जब भी पश्चिमी विक्षोभ आता है तो उससे पहले तापमान में इजाफा होता है। इसके चलते 19 व 20 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। बारिश होने पर तापमान फिर से नीचे आएगा।
यह भी पढ़ें: दयारा बुग्याल में छह फीट बर्फ की चादर, पर्यटक उमड़े
मुख्य शहरों में गुरुवार का तापमान
शहर-------------अधिकतम------न्यूनतम
देहरादून-----------26.9-----------12.3
पंतनगर-----------26.2-----------09.5
हरिद्वार-----------25.0-----------11.6
पिथौरागढ़---------22.0-----------06.7
उत्तरकाशी--------21.0-----------06.0
अल्मोड़ा-----------21.0-----------06.0
जोशीमठ-----------20.0-----------08.0
मसूरी--------------19.0-----------06.0
मुक्तेश्वर----------19.0-----------06.3
नई टिहरी----------18.7-----------07.6
नैनीताल-----------18.0-----------07.5
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।