Dehradun News: पाइप लाइन फटने से प्रेम विहार कालोनी में भरा पानी, जलसंस्थान हुआ लापरवाह
रायवाला के प्रतीतनगर में घटिया पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। प्रेम विहार कॉलोनी में मुख्य पाइपलाइन का जोड़ फटने से आसपास के घरों की बुनियाद को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान की लापरवाही पर नाराजगी जताई। पाइपलाइन लीकेज की वजह से सड़कें भी बर्बाद हो रही हैं।
जागरण संवाददाता, रायवाला। प्रतीतनगर क्षेत्र में घटिया गुणवत्ता वाली पेयजल लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। शनिवार को प्रेम विहार कालोनी प्रतीतनगर में मुख्य पाइप लाइन का जोड़ फट गया, जिससे तेज प्रेशर के साथ निकला पानी कालोनी में भर गया। जिन दो घरों के पास पाइप लाइन फटी उसकी बुनियाद में गहरा गड्ढा बन गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि करीब छह घंटे तक लगातार पानी बहता रहा मगर जल संस्थान के कर्मचारियों ने इसकी सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कई दिनों से पाइप लीकेज है, जिसे ठीक करने के लिए गड्ढा करके छोड़ दिया गया है।
शनिवार को भी एक कर्मचारी आया, वह पूरे दिन बैठा रहा है फिर शाम को चलता बना। अब गड्ढे की वजह से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। वहीं तेज प्रेशर के साथ हुए लीकेज से राकेश जोशी व सुनील के मकान की बुनियाद को नुकसान पहुंचा है।
जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने बताया कि प्रतीतनगर में तमाम जगह पाइप लाइन लीकेज है। जिससे न केवल घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है बल्कि नव निर्मित सड़कें भी बर्बाद हो रही हैं। वहीं सहायक अभियंता कमलेश पंत ने बताया कि लीकेज को ठीक कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।