देहरादून में लगातार मूसलधार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कालोनियों में भरा पानी; कई जगह दीवारें भी गिरीं
शहर व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रातभर हुई मूसलधार बारिश से सड़क पुल रिहायशी कालोनी व संपर्क मार्ग को भारी नुकसान हुआ। जिससे बुधवार दिनभर जनजीवन प्रभावित रहा। बकरालवाला को डोभालवाला से जोड़ने वाला पुल ध्वस्त हो गया जिससे आसपास की दो दर्जन कालोनियों का संपर्क कट गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रातभर हुई मूसलधार बारिश से सड़क, पुल, रिहायशी कालोनी व संपर्क मार्ग को भारी नुकसान हुआ। जिससे बुधवार दिनभर जनजीवन प्रभावित रहा। बकरालवाला को डोभालवाला से जोड़ने वाला पुल देर रात ध्वस्त हो गया, जिससे आसपास की दो दर्जन कालोनियों का संपर्क कट गया। महापौर सुनील उनियाल गामा, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने मौके का मुआयना किया। करीब 12 घंटे हुई मूसलधार बारिश से बिंदाल, रिस्पना व सुसवा नदी उफान पर रहीं। इन नदियों के किनारे स्थित मलिन बस्तियों पर खतरा मंडराता रहा। इसके अलावा कई जगह नाले की सुरक्षा दीवार ढह गई हैं। बड़े नाले ओवरफ्लो होने से पानी कालोनियों में घुस गया। लैंसडौन चौक, बुद्धाचौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, पलटन बाजार, धामावाला, कारगी चौक, बंजारावाला में जलभराव हुआ।
यहां नदियों के उफान से खतरा
- रायपुर-काठबंगला के समीप रिस्पना नदी के किनारे घरों को खतरा।
- दून स्कूल के समीप मलिन बस्तियों को बिंदाल नदी में उफान से खतरा।
- बिंदाल नदी के उफान से बिंदाल मलिन बस्तियों को खतरा।
यहां पेड़ गिरे, बिजली पोल हुए क्षतिग्रस्त
- लाडपुर के जंगल में पेड़ गिरने से 11 केवी का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित।
- प्रेमनगर से पहले मुख्य मार्ग पर आइएमए के निकट पेड़ गिरने से दो घंटे मार्ग रहा बाधित।
- शास्त्रीनगर-चूना भट्ठा के पास एक मकान पर गिरा बिजली का पोल घर की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त।
- सेलाकुई के समीप सरना नदी में स्थित 33केवी का डबल सर्किट पोल नदी में बहा, औद्योगिक क्षेत्र के कई उद्योगों की बिजली गुल।
यह क्षेत्र हुए प्रभावित
- मालदेवता के समीप बहने वाले गदेरे के उफान पर आने से मालदेवता-देहरी रोड पर आया भारी मलबा
- सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द कालोनी में जलभराव से कई घरों में घुसा पानी
- रायपुर-औली मार्ग पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित
- आइटी पार्क के समीप मुख्य सड़क पर नाले का पानी आने से सुबह सात बजे से आठ बजे तक यातायात प्रभावित रहा
- कौलागढ़-राजेंद्रनगर मार्ग स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने जलमग्न हुआ
- गढ़ीकैंट-नींबूवाला मार्ग पर भारी जलभराव से पैदल चलना हुआ मुश्किल
- नेशविला रोड पर वार्ड नंबर 10 में नाले का पुस्ता टूटने से छह घरों को खतरा पैदा हुआ
- क्लेमेनटाउन-टर्नर रोड पर खाली प्लाटों में जलभराव से आसपास की कालोनियों में जलजनित बीमारी का खतरा
- आइएसबीटी के समीप विद्युत नियामक आयोग के परिसर में घुसा पानी, फायर ब्रिगेड ने निकाला
- आइएसबीटी पर फ्लाईओवर के नीचे पानी भरने से यातायात प्रभावित
- नालापानी के समीप ईश्वर विहार कालोनी में जलभराव से घरों को खतरा
- सहस्रधारा रोड पर नाले का पुस्ता टूटने से स्वास्थ्य निदेशालय की सड़क को खतरा
- नाले का पुस्ता बहने से अपोलो स्कूल को जाने वाले मार्ग को खतरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।