Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में यहां पानी को तरस रहे लोग, जल संस्थान ने संभाला नलकूप का संचालन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jun 2018 05:12 PM (IST)

    राजधानी देहरादून के अमन विहार में अब जल संस्थान ने नलकूप का संचालन संभाल लिया है। बढ़ती पेयजल आपूर्ति के चलते संस्थान ने ये कदम उठाया।

    गर्मियों में यहां पानी को तरस रहे लोग, जल संस्थान ने संभाला नलकूप का संचालन

    देहरादून, [जेएनएन]: अमन विहार में नलकूप का संचालन जल संस्थान ने संभाल लिया है। पेयजल निगम की ओर से लंबे समय से नलकूप का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा था। वहीं मोटर फुंक जाने से कार्य भी ठप हो गया था। उधर, गर्मियों में लोग पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशान हैं। इस पर जल संस्थान ने अभी अनौपचारिक रूप से नलकूप संचालन की जिम्मेदारी ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब ढाई हजार की आबादी को लंबे समय से नलकूप के चालू होने का इंतजार था। यहां काफी समय से पेयजल निगम की ओर से निर्माण चल रहा था। काम पूरा होते ही इसे जल संस्थान को हैंडओवर किया जाना था। नलकूप की मोटर फुंक जाने के बाद से यहां काम ठप हो गया था। वहीं गर्मियों में पेयजल आपूर्ति की बढ़ती मांग को देखते हुए जल संस्थान ने नलकूप शीघ्र शुरू करने के लिए कहा। जिस पर अनौपचारिक रूप से इसकी जिम्मेदारी जल संस्थान ने ली है। जल संस्थान का दावा है कि शुक्रवार तक नलकूप चालू कर दिया जाएगा।

    कांवली रोड पर बह रही गंदगी

    मुख्य कांवली रोड पर सीवर लाइन बंद होने से मेनहोल से गंदगी बाहर निकल कर सड़क पर बह रही है, जिससे राहगीरों का चलना दुभर हो गया है। साथ ही आस-पास के दुकानदारों को भी दुर्गंध के चलते समस्या हो रही है। दुकानदार अनिल लाल का कहना है कि कुछ दिन पहले भी सीवर लाइन में लीकेज हो गई थी। जिसकी जल संस्थान की ओर से मरम्मत कराई गई थी। लेकिन, पिछले एक हफ्ते से फिर वैसी ही स्थिति हो गई है। सीवर लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। जिसके चलते यह बार-बार बंद हो जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है। 

    यह भी पढ़ें: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का चंपावत में प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षकों ने बजाया असहयोग आंदोलन का बिगुल

    यह भी पढ़ें: फसल के वाजिब दाम दिलाने की मांग को लेकर रुद्रपुर में गरजे किसान