Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 08:24 PM (IST)

    तीन दिन राहत देने के बाद उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने गढ़वाल एवं कुमाऊं के पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

    उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

    देहरादून, जेएनएन। तीन दिन राहत देने के बाद उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने गढ़वाल एवं कुमाऊं के पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। अनेक स्थानों में बारिश होने की संभावना बन रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन चटख धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। प्रदेश के अधिकांश जनपद में बुधवार की सुबह से धूप खिल गई। इसके बावजूद सर्द हवाओं के चलते ठंडक बढ़ती जा रही है। 

    प्रदेश के 12 प्रमुख शहरों में से दस में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले चौबीस घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

    उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में जहां अभी भी बर्फ जमी है, वहां अभी लोगों को राहत नहीं मिली है। टिहरी जिले में अभी भी एक दर्जन गांव बर्फ से प्रभावित हैं।

    चमोली में एक और रुद्रप्रयाग जिले में पांच सड़कें बर्फबारी के बाद से अभी तक नहीं खुल पाई हैं। इस तीनों जिलों में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुछ जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। कई स्थानों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। 

    विभिन्न शहरों का तापमान

    शहर----------------अधितम----------न्यूनतम

    देहरादून---------------22.4-------------4.7

    मसूरी-----------------11.4--------------0.1

    नई टिहरी------------11.8--------------0.8

    हरिद्वार--------------21.2--------------2.9

    उत्तरकाशी-----------20.3--------------3.1

    जोशीमठ-------------15.1-------------(-0.1)

    नैनीताल--------------11.9-------------2.0

    अल्मोड़ा---------------17.4-----------(-1.3)

    पंतनगर---------------21.2-------------2.9

    पिथौरागढ़-------------14.3-----------(-0.6)

    मुक्तेश्वर---------------08.4----------(-1.5)

    चंपावत-----------------12.9-------------0.1

    यह भी पढ़ें: बर्फबारी बनी लोगों के लिए मुसीबत, जिलों के सीमा विवाद में फंसी जिंदगियां

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ से सभी श्रमिकों और कर्मियों को डीएम ने वापस बुलाया

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी से 63 सड़कें बाधित, अलग-थलग पड़े 360 गांव