Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में PMGSY की सड़कों में ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, निर्माण में आएगी तेजी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 20 Sep 2020 07:29 AM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत निर्माणाधीन सड़कों में अब स्थानीय ग्रामीणों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड में PMGSY की सड़कों में ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, निर्माण में आएगी तेजी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत निर्माणाधीन सड़कों में अब स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिलेगा। श्रमिकों की कमी को देखते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर 58 सड़कों के लिए वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने को भी निर्देशित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में पीएमजीएसवाई के तहत करीब साढ़े आठ सौ सड़कें स्वीकृत हैं। इनमें से 150 पर अभी कार्य शुरू होना बाकी है, जबकि 58 सड़कें वन भूमि हस्तांतरण न होने के कारण अटकी हुई है। यही नहीं, कोरोना संकट के चलते श्रमिकों के वापस लौटने के कारण निर्माणाधीन सड़कों के कार्य की रफ्तार पर असर पड़ा है। हाल में केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और वन भूमि से जुड़े मसलों का त्वरित गति से निस्तारण कराने के निर्देश दिए थे। यह भी साफ किया था कि अगर वन भूमि के प्रकरणों का जल्द निबटारा नहीं हुआ तो इनके बारे में विचार किया जाएगा।

    इस सबको देखते हुए अब शासन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को अपर सचिव और राज्य में पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये योजना की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीएमजीएसवाई की सड़कों के कार्य में तेजी के मद्देनजर स्थानीय ग्रामीणों को भी काम पर लगाया जाए। सड़क निर्माण से जुड़े जो काम ग्रामीण कर सकते हैं, उन्हें यह दिए जाएं। इससे कार्य भी रफ्तार पकड़ेंगे और ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गिनाईं उपब्धियां

    वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े मसलों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे 72 मामले थे। इनमें से 14 का निस्तारण हो चुका है। शेष 58 के संबंध में प्रस्ताव इसी माह वन और पर्यावरण मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 30-35 मामलों का अगले 15 दिन के भीतर निस्तारण हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गिनाईं उपब्धियां