Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गला घोट कर ग्रामीण की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 01:25 PM (IST)

    थाना सहसपुर अंतर्गत शेरपुर क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या कर शव पावर ग्रिड के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    गला घोट कर ग्रामीण की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। थाना सहसपुर अंतर्गत शेरपुर क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या कर शव पावर ग्रिड के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। मृतक व्यक्ति के गले में कपड़ा लिपटा हुआ था और जीभ बाहर निकली हुई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के मुताबिक शेरपुर के ग्राम प्रधान ने थाना सहसपुर की पुलिस को सूचना दी कि शेरपुर क्षेत्र में पावर ग्रिड के पास झाड़ियों में गांव के ही एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर एसएसआइ रविंद्र नेगी सभावाला चौकी इंचार्ज किशन देवरानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

    पुलिस की शिनाख्त में शव की पहचान फूलचंद्र (40) पुत्र दर्शन सिंह निवासी शेरपुर के रूप में हुई। मौके पर जांच में मिला कि मृतक व्यक्ति के गले पर कपड़ा लिपटा था और जीभ बाहर आयी हुई थी। प्रथम दृष्टया जांच में मृतक का गला घोंटकर हत्या किया जाना पाया गया। हत्या करने वाले लोगों ने शव को झाड़ियों में डाल दिया था। 

    मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य भी लिए गए। एसएसआई नेगी के अनुसार मृतक के स्वजनों ने पूछताछ में बताया कि फूल चंद मजदूरी करता था। बुधवार रात 10 बजे तक घर नहीं आया था। स्वजनों ने तलाश की तो उसका शव पावर ग्रिड के पास झाड़ियों  से मिला। घटना के संबंध में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

    डाककर्मी का शव चिल्हाड़ के पास टोंस नदी से बरामद

    पिछले कुछ दिनों से लापता हिमाचल के डाककर्मी का शव राजस्व व थाना पुलिस टीम ने त्यूणी से कुछ दूर आगे चिल्हाड़ के पास टोंस नदी से बरामद किया। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी विकासनगर ले गई। 

    जानकारी के अनुसार बीते तीन मई को सीमा से सटे हिमाचल के थंगाड क्षेत्र में तैनात डाककर्मी ने त्यूणी मोटर पुल के पास से टोंस नदी में छलांग लगा दी थी। स्थानीय मछुवारे ने इस दृश्य को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल के पास से डाककर्मी की बाइक, जैकेट, बैग व सुसाइट नोट बरामद मिला था। 

    थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने लापता डाककर्मी को तलाशने के लिए मुख्यालय से जल पुलिस टीम बुलाई। थाना व जल पुलिस टीम ने दो दिन टोंस नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। चिल्हाड़ के पास टोंस नदी से गुजर रहे कुछ लोगों ने नदी के भंवर में अज्ञात शव के फंसे होने की सूचना तहसीलदार को दी। 

    तहसीलदार केडी जोशी के निर्देशन में राजस्व उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र जिनाटा, श्याम सिंह तोमर, थानाध्यक्ष संदीप पंवार, लोकेंद्र चौहान व संदीप रावत मयफोर्स मौके पर पहुंचे। राजस्व व थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रेस्क्यू कर टोंस नदी के तेज बहाव से किसी तरह शव को बाहर निकाला। 

    यह भी पढ़ें: हत्या और लूट के आरोपितों की जमानत याचिका खारिज Haridwar News

    तहसीलदार कृष्णदत्त जोशी ने कहा कि चिल्हाड़ के पास टोंस नदी से बरामद शव की पहचान अनिल सूर्यवंशी निवासी ग्राम भगनाड़ी उपतहसील रोहनाट, जिला सिरमौर-हिमाचल के रुप में हुई। तहसीलदार ने कहा पुलिस जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शव के मिलने की सूचना से डाककर्मी के पिता व स्वजन त्यूणी पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: महिला की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, ससुराल वालों ने बताया आत्महत्या