Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे प्रधान और ग्रामीण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 09:34 PM (IST)

    रानीपोखरी में जब से पुल टूटने की घटना हुई है तभी से संबंधित ग्राम सभा के प्रधान और ग्रामीण विभाग का सहयोग करने के साथ सक्रिय भूमिका में है। प्रतिदिन ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे प्रधान और ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: रानीपोखरी में जब से पुल टूटने की घटना हुई है तभी से संबंधित ग्राम सभा के प्रधान और ग्रामीण विभाग का सहयोग करने के साथ सक्रिय भूमिका में है। प्रतिदिन ग्रामीणों की टीम विभाग के सहयोग के लिए मौके पर मौजूद रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि रानीपोखरी ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में लोग जौलीग्रांट, भानियावाला और देहरादून आवागमन करते हैं। अब इनका सीधा संपर्क इन क्षेत्रों से समाप्त हो गया है। रानीपोखरी ग्राम सभा के जन प्रतिनिधि भी इस मामले में अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझा रहे हैं। यही कारण है कि सभी लोग अधिकारियों और विभाग को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से नदी पर पानी को फैलाया जा रहा है, ताकि उसकी गहराई कम हो सके। हमने विक्रम यूनियन डोईवाला के प्रतिनिधियों से भी बात की है। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई है कि पुल के जौलीग्रांट छोर पर विक्रम वाहन सुविधा उपलब्ध रहेगी। जैसे ही नदी पैदल पार करने लायक हो जाएगी, वैकल्पिक मार्ग बनने तक ग्रामीणों को यह रास्ता सुलभ कराया जाएगा। बारिश के दौरान जहां आवागमन नहीं होगा।

    ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने जिलाधिकारी से यह मांग की कि रानीपोखरी ग्राम पंचायत का नजदीकी वन क्षेत्र कार्यालय बड़कोट पड़ता है। लेकिन इस क्षेत्र को थानों रेंज में शामिल किया गया है। छोटे-छोटे कामों के लिए ग्रामीणों को परेशानी होती है। विशेष रूप से यहां हाथी, गुलदार और अन्य जंगली जानवर जब आते हैं तो थानों क्षेत्र से टीम के पहुंचने में विलंब होता है। इसलिए इस ग्राम सभा के संबंधित क्षेत्र को बड़कोट रेंज में शामिल किया जाए।