Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विकासनगर: त्यूणी-हिमाचल की ओर जा रही कार मैलोथ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हिमाचल निवासी चालक की मौत

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 07:46 PM (IST)

    विवार को देहरादून-विकासनगर से त्यूणी-हिमाचल की ओर जा रही कार क्वानू-मैलोथ के पास अनियंत्रत होकर खाई में जा गिरी। हादसे में हिमाचल निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर ले गई।

    Hero Image
    विकासनगर: आल्टो कार हरिपुर-मीनस मार्ग अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।

    संवाद सूत्र, त्यूणी: रविवार को देहरादून-विकासनगर से त्यूणी-हिमाचल की ओर जा रही कार क्वानू-मैलोथ के पास अनियंत्रत होकर खाई में जा गिरी। हादसे में हिमाचल निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सुबह देहरादून से वाया विकासनगर हिमाचल की ओर जा रही आल्टो कार हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर क्वानू से करीब एक किमी पहले खड्ड के पास संतुलन बिगडऩे से अनियंत्रित हो गई और दो सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार हिमाचल निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुंरत बाद आसपास के लोग राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे और कार के अंदर फंसे चालक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

    हादसे की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक पटवारी सर्कल क्वानू रोशनलाल शर्मा और राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा ने टीम और ग्रामीणों के साथ चालक के शव को विकट खाई से बाहर निकाला। राजस्व उपनिरीक्षक रोशनलाल शर्मा ने कहा कि, मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान हरिंदर सिंह पीरटा (66) पुत्र चेतराम मूल निवासी जुब्बल-हिमाचल जिला-शिमला व हाल निवास डोइवाला देहरादून के रूप में हुई। राजस्व पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल के आसपास खाई में सर्च अभियान भी चलाया, जिससे यह पता चल सके कि कार में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार तो नहीं था।

    पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर घटना की सूचना स्वजन को दी। राजस्व उपनिरीक्षक रोशनलाल शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।तहसीलदार रूप सिंह ने कहा कि, हादसे के कारणों पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- सेलाकुई में सड़क पार कर रहे तीन युवकों को कंटेनर ने लिया अपनी चपेट में, दो की मौत; एक घायल