Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: मसूरी में पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ, दून में ओलों संग गिरा पारा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jan 2019 03:14 PM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मौसम और भी सर्द हो गया है। इससे लोगों को कर्इ तरह की दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड: मसूरी में पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ, दून में ओलों संग गिरा पारा

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम की तल्खी जनजीवन पर भारी पड़ने लगी है। शहर के कई इलाकों में बारिश के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। उधर, मसूरी में इस सीजन का दूसरा हिमपात होने से जनजीवन प्रभावित है। धनोल्टी व बुरांशखंडा में भी जोरदार बर्फबारी हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार को बारिश से राहत के आसार हैं। मौसम खुलने से अच्छी धूप की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को शाम सहस्रधारा रोड, राजपुर रोड, चकराता रोड, घंटाघर, हाथीबड़कला, टर्नर रोड, धर्मपुर, रेसकोर्स, हरिद्वार रोड आदि इलाकों में करीब 10 मिनट तक ओले गिरे। इसके अलावा कई इलाकों में करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 17.6 व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

    पर्यटकों ने उठाया हिमपात का लुत्फ 

    उधर, मसूरी में इस मौसम का दूसरा हिमपात हुआ, जिससे मसूरी का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी-धनोल्टी का रुख कर रहे हैं। मसूरी व आसपास के इलाकों में घने काले बादल छाने के साथ तेज हवाओं चलने लगीं और सुबह सवा सात बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। जबकि, साढ़े सात बजे जोरदार शुरू हो गया जो लगभग साढ़े आठ बजे तक जारी रहा। एक घंटे के हिमपात में मालरोड पर लगभग तीन इंच हिमपात हो चुका था। लालटिब्बा में लगभग पांच से छह इंच हिमपात हुआ है।

    कैंपटी रोड पर पाला बना आफत

    पाले के कारण सड़क पर पड़ी बर्फ बेहद खतरनाक हो गई है। जिससे कैंपटी-मसूरी मार्ग पर वाहनों के आवागमन में भारी परेशानियां पेश आ रही हैं। इसके अलावा थत्यूड़-सुवाखोली की ओर से दूध लेकर आने वाले वाहन भी मसूरी नहीं पहुंच पा रहे हैं। मसूरी-उत्तरकाशी मार्ग मोरियाणा टॉप से, मसूरी-टिहरी मार्ग बुरांशखंडा से धनोल्टी व कद्दूखाल-काणाताल से यातायात के लिए बंद है।

    यह भी पढ़ें: मसूरी सहित उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात, देहरादून में बारिश के साथ बरसे ओले

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी से 63 सड़कें बाधित, अलग-थलग पड़े 360 गांव

    यह भी पढ़ें: बर्फबारी बनी मुसीबत, पर्यटक स्थलों में फंसे 265 सैलानी