Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranipokhari Alternate Road: रानीपोखरी वैकल्पिक मार्ग टूटने से श्यामपुर से नेपाली फार्म तक लगा जाम

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 09:57 AM (IST)

    रानीपोखरी में जाखन नदी पर लोनिवि की ओर से बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बाढ़ में बह गया। इससे देहरादून और ऋषिकेश के बीच वाया रानीपोखरी संपर्क कट गया। इस का ...और पढ़ें

    Hero Image
    रानीपोखरी वैकल्पिक मार्ग टूटने से श्यामपुर से नेपाली फार्म तक लगा जाम।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Ranipokhari Alternate Road श्यामपुर-नेपालीफार्म के बीच की दूरी महज दो किलोमीटर की है। मगर, आए दिन लगने वाले जाम के कारण इस दूरी को तय करने में एक घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है। मंगलवार को जाखन नदी में बनाए गए वैकल्पिक मार्ग के बह जाने और अन्य मार्गों के बंद होने से हरिद्वार मार्ग पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया, जिससे यहां जाम की स्थिति और विकराल बन गई। नेपालीफार्म से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन का बन गया है। इस मार्ग पर जाम की कोई बाधा न होने के कारण अब दिल्ली से यहां तक की दूरी महज चार घंटे में पूरी हो जाती है। मगर, यहां मात्र दो किलोमीटर की दूरी को तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्ताहांत पर तो जाम की स्थिति और भी बढ़ जाती है। कई बार तो एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से वाहनों को भी निकलने की जगह नहीं मिल पाती। पिछले दिनों रानीपोखरी में जाखन नदी में 57 वर्ष पूर्व निर्मित पुल के बह जाने के बाद यही एकमात्र यही विकल्प रह गया था। जिसके बाद यहां ट्रैफिक का लोड और भी अधिक बढ़ गया था। हालांकि जाखन नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनने से यहां ट्रैफिक लोड कम हो गया था।

    मगर, मंगलवार को एक बार फिर जाखन नदी का वैकल्पिक मार्ग बह जाने के कारण नेपालीफार्म मार्ग पर वाहनों का भारी लोड बढ़ गया। जिससे सुबह से ही यहां जाम की स्थिति बनने लगी थी। आलम यह था कि श्यामपुर तथा नेपालीफार्म के बीच डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुबह के समय ड्यूटी के लिए आवाजाही करने वालों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।ट्रक के पास इंटरलाक टाइल्स के काम से बढ़ी परेशानी मंगलवार को यहां रेलवे ने भी ट्रैक के पास इंटरलाकिंग टाइल्स को बिछाने का काम शुरू किया था। जिसके लिए रेलवे ने फाटक के पास एक ओर दीवार लगाकर मार्ग को सिंगल वे कर दिया था। टाइल्स बिछाने के काम के कारण तथा सिंगल वे ट्रैफिक होने से यहां जाम की समस्या और भी बढ़ गई। बाद में पुलिस को यहां टाइल्स बिछाने का काम बंद करवाना पड़ा।

    रेलवे फाटक और अतिक्रमण बन रहा जाम का करण श्यामपुर के नेपालीफार्म के बीच जाम का बड़ा करण रेलवे फाटक तथा अतिक्रमण है। यहां रेलवे फाटक से गढ़ी तिराहे तक मार्ग डबल लेन का है। ऋषिकेश की ओर से जाने वाले तथा हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन यहां दोनों ओर तीन-तीन लेन में पहुंच जाते हैं। आगे मार्ग संकरा होने के कारण यहां वाहनों को एक लेन में आना होता है, जिसके लिए वाहनों में होड़ मची रहती है।

    आंतरिक मार्गों पर बढ़ा दबाव

    श्यामपुर-नेपालीफार्म मुख्य मोटर मार्ग पर आए दिन लग रहे जाम के चलते ग्रामीण क्षेत्र के आंतरिक मार्गों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। जाम के चलते कुछ वाहन रुषाफार्म, गुमानीवाला, भट्टोवाला, गढ़ी आदि क्षेत्रों के आंतरिक सड़कों पर आ रहे हैं, जिस कारण इन स्थानों पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है।

    एसपी देहात ने पुलिस टीम के साथ बनाई व्यवस्था

    मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ श्यामपुर-नेपालीफार्म में जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिए पहुंचे। एसपी देहात के निर्देश पर पुलिस ने यहां मार्ग को डबल लेन में बांटने करने के लिए 35 बेरिकेटिंग लगाई। इसके अलावा यहां जगह-जगह पर पुलिस व होमगार्ड की तैनाती की गई है, ताकि कोई वाहन दाएं-बाएं से लेन में घुसकर व्यवस्था न बिगाड़े। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा भी मौजूद रहे।

    श्यामपुर फाटक पर बनाया जाए ओवर ब्रिज

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए ओवरब्रिज बनाने की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश गढ़वाल का प्रवेश द्वार होने और चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालु, कावड़ यात्री व तीर्थ नगरी होने के कारण भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से ऋषिकेश पहुंचते हैं। श्यामपुर रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाना अति आवश्यक है। उन्होंने मुख्य सचिव एसएस संधू को भी दूरभाष पर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी श्यामपुर रेलवे फाटक के पास अतिरिक्त पुलिस फोर्स बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया।

    पुलिस उपाधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया श्यामपुर से नेपाली फार्म जाम की स्थिति से निपटने के लिए यहां बैरिकेडिंग लगाकर टूलेन व्यवस्था बनाई गई है। सड़क पर दुकानदारों के अतिक्रमण और वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक ज्यादा होने स्थिति में इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोकने की व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें:- Ranipokhari Alternate Road: रानीपोखरी में जाखन नदी में बनाया गया वैकल्पिक मार्ग नदी के तेज बहाव में बहा