Move to Jagran APP

ऋषिकेश में विभिन्न संगठनों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हेलीकाप्टर हादसे में मारे गए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों को विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। छिद्दरवाला चौक पर श्रद्धांजलि सभा हुई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 01:06 PM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 09:06 PM (IST)
ऋषिकेश में विभिन्न संगठनों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
विभिन्न संगठनों ने जनरल बिपिन रावत सहित इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संवाद सूत्र, रायवाला: तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हेलीकाप्टर हादसे में मारे गए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों को विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

छिद्दरवाला चौक पर हुई सभा में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि जनरल रावत ने असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की। भाजपा भारतीय श्यामपुर मंडल की ओर से खैरीकलां में श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा,भूपेंदर रावत, सतपाल सैनी आदि ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डा. राजे ङ्क्षसह नेगी, संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट सरदार निर्मल ङ्क्षसह आदि ने नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं गौहरीमाफी स्थित अमर जवान स्मारक पर ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, ग्रामीणों व ड्रीम इंडियन आर्मी क्लब से जुड़े युवाओं ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत व अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व सैनिक संगठन रायवाला की ओर से बनखंडी मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हुकम सिंह जरदारी, मदन ङ्क्षसह रावत, अमर सिंह चौहान, गंगा प्रसाद उनियाल, राजेश जुगलान, दीवान सिंह चौहान दिवंगत आत्माओं की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।

जनरल रावत व जाबांज सैनिकों को समर्पित की गंगा आरती

ऋषिकेश : परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हेलीकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती और शांति हवन जाबांज जवानों की आत्मा की शांति के लिए समर्पित की। साथ ही ग्रुप कैप्टन वरुण ङ्क्षसह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।

परमार्थ निकेतन में गुरुवार को स्वामी चिदानंद सरस्वती, डा. साध्वी भगवती सरस्वती, राम अनंत तिवारी, गंगा नन्दिनी, परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने मिलकर शहीद बिपिन रावत सहित जाबांज सैन्य अधिकारियों को दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद ने कहा कि हमने भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सुरक्षा स्तंभ और श्रेष्ठ रत्न को खो दिया है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने भारत के लिए जो योगदान दिया उसे आने वाली पीढिय़ां हमेशा याद रखेगी।

यह भी पढ़ें:-सीडीएस बिपिन रावत के पैतृक गांव में शोक की लहर, सीडीएस के चाचा ने कहा- जल्‍द आने वाले थे यहां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.