Valentine week: रोज-डे के साथ आज से शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक, यहां देखे पूरी लिस्ट
Rose Day 2021 प्यार एक खूबसूरत और रूहानी एहसास है जिसका इजहार करने के लिए आज रोज-डे के साथ वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। रविवार को रोज-डे के साथ विशेष रूप से युवा दिल प्यार के इस सुनहरे सफर पर निकलेंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Rose Day 2021 'प्यार' एक खूबसूरत और रूहानी एहसास है, जिसका इजहार करने के लिए आज रोज-डे के साथ वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। रविवार को रोज-डे के साथ विशेष रूप से युवा दिल प्यार के इस सुनहरे सफर पर निकलेंगे।
इस त्योहार के बढ़ते दायरे के बीच बाजार का दायरा भी बढ़ रहा है। त्योहार को भुनाने के लिए बाजार इन दिनों विभिन्न उपहार, चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी और फूल से सजे हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज-डे से होगी, इसलिए दून में फूलों की दुकाने सुबह से सज जाएंगी।
हनुमान बाजार स्थित फूल विक्रेता नरेश ने बताया कि कोरोना के कारण अस्त-व्यस्त हुआ आम जनजीवन सामान्य होने के चलते रोज-डे पर लाल रंग के अलावा सफेद गुलाब और गुलदस्ते विशेष तौर पर तैयार किए जाएंगे। वहीं, सोमवार को प्रपोज-डे मनाया जाएगा।
वेलेंटाइन वीक
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वेलेंटाइन डे
भैरव सेना ने वेलेंटाइन को संस्कृति के खिलाफ बताया
वेलेंटाइन वीक को भैरव सेना ने संस्कृति के खिलाफ बताया। भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि पश्चिमी सभ्यता को लोक संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे। लोक संस्कृति और परंपराओं को बचाते हुए कार्यकर्ता विभिन्न स्थलों पर गश्त करेंगे और यदि युवक-युवती एक साथ मिले तो पुलिस और स्वजनों को सूचित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।