Move to Jagran APP

एचआरडी मंत्री निशंक बोले, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

एचआरडी मंत्री मेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 09 Mar 2020 04:39 PM (IST)Updated: Mon, 09 Mar 2020 04:39 PM (IST)
एचआरडी मंत्री निशंक बोले, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा
एचआरडी मंत्री निशंक बोले, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

देहरादून, जेएनएन। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय  विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति पर फीडबैक के बाद का काम चल रहा है। जल्द ही यह नीति लागू कर दी जाएगी, जो कि भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर अहम कदम साबित होगी। 

loksabha election banner

रविवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षा समारोह के दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य देश के शिक्षण संस्थानों को वर्ल्ड रैंकिंग में लाना है। देश में ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान न नवाचार को शिक्षा का उद्देश्य बनाया जा रहा है। हाल ही में देश के दो संस्थान दुनिया के शीर्ष-100 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में पहली अटल इनोवेशन अकादमी की स्थापना का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। सरकार का मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है, जिसके लिए अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, ताइवान जैसे दुनियाभर के शीर्ष 128 विश्वविद्यालयों के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय करार कर रहा है। कहा कि भारत को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला देश बनाने की जरूरत है। 

कोरोना से बचाव को भीड़भाड़ से बचें 

डॉ. निशंक ने कहा कि देशभर में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को बचाव के निर्देश दिए जा रहे हैं। कहा कि इस बार होली जैसे आयोजनों में भी भीड़भाड़ से बचने की अपील की जा रही है। 

केवल नौकरी पाना ही लक्ष्य न हो 

डॉ. निशंक ने कहा कि हम केवल नौकरी के लिए पैदा नहीं हुए हैं। हम सभी को शोध करना है। उद्यमिता पर जोर देना है। नौकरी देने वाला बनना है। मोदी सरकार की यही प्राथमिकता है। 

ग्राफिक एरा के दीक्षा समारोह में 69 को गोल्ड मेडल 

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षा समारोह में 69 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' और उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि देकर सम्मानित किया। विवि के भव्य दीक्षा समारोह में 2017, 2018 व 2019 के पास आउट 4753 छात्र-छात्राओं को को डिग्री प्रदान की गई। साथ ही 73 छात्रों को रजत पदक और 72 कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। जाने माने पर्यावरणविद् हेस्को के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की। 

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों की पदोन्नति सवालों के घेरे में, जानिए वजह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के चार धामों के बाद प्रधानमंत्री ने पांचवें धाम के सैनिक धाम का उल्लेख किया था। अब राज्य में छठे धाम के रूप में विद्या धाम बनेगा। कहा कि राज्य में देश की पहली अटल एकेडमी की स्थापना की जाएगी। गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क यूपीएससी की तैयारी कराई जाएगी। 2022 तक उत्तराखंड देश को सबसे ज्यादा आइएएस देने वाला राज्य बन जाएगा। क्लासरूम में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार चल रहा है। सर्वे के मुताबिक अधिकतर छात्र-छात्राएं खुद इसी पक्ष में हैं। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, दो जून को होगी परीक्षा

इनफोसिस और विप्रो में नौकरी: घनसाला 

ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि के चांसलर डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि विवि के पहले बैच के ही छात्र-छात्राओं ने इनोफोसिस और विप्रो जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जगह बनाई है। इसके बाद से प्लेसमेंट की संख्या बढ़ने और पैकेज ऊंचा होने का सिलसिला जारी है। कहा कि आज डिग्री लेने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं अगले तीन वर्षों में अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में प्रोफेशनल्स के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरी पाने की ललक छोड़ कर युवाओं को स्टार्टअप शुरू करके दूसरों को नौकरी देने वाला बनना चाहिये। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. संजय जसोला व ग्राफिक एरा मैंनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें: Convocation ceremony of Uttaranchal University: डिग्री पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, इन्हें मिले स्वर्ण पदक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.