Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UTU से संबद्ध इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू, यहां करें अप्‍लाई

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 02:14 PM (IST)

    Uttarakhand Technical University Admission 14387 सीटों के लिए प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 28 अगस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Technical University Admission : प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू। File

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Technical University Admission : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से संबद्ध 14 राजकीय व 65 निजी इंजीनियरिंग कालेजों के 16 पाठ्यक्रमों की 14,387 सीटों के लिए प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करना होगा। सीटों के लिए 29 अगस्त को सीट आवंटित होंगी। 30 अगस्त से दो सितंबर तक छात्रों को संस्थान आवंटित किए जाएंगे। वहीं, बीटेक के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग पांच सितंबर से प्रारंभ होगी।

    विश्वविद्यालय के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त तक बीटेक द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री), बीफार्मा प्रथम व द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री), बीएचएमसी, एम-टेक, एम-फार्मा, एमबीए, एमसीए, बीए-एलएलबी, बीबीए-एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, फार्मा-डी में प्रवेश को आनलाइन आवेदन करना होगा। 29 अगस्त को सीट आवंटित होंगी। 30 अगस्त से दो सितंबर तक छात्रों को संस्थान आवंटित किए जाएंगे।

    बीटेक की काउंसिलिंग का कार्यक्रम

    प्रथम चरण

    • 05 से 08 सितंबर तक काउंसिलिंग फीस बैंक में जमा होगी।
    • आनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस लाक करनी होगी।
    • 12 सितंबर को सीट आवंटन और 13 से 17 सितंबर तक आवंटित कालेज में प्रवेश लेना होगा।

    दूसरा चरण

    • 20 से 23 सितंबर तक काउंसिलिंग फीस जमा होगी।
    • आनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस लाक करनी होगी।
    • 27 सितंबर को सीट आवंटन और 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक आवंटित कालेज में प्रवेश।

    स्पाट काउंसिलिंग

    • रिक्त सीटों के लिए कीन से 13 अक्टूबर के बीच स्पाट काउंसिलिंग होगी।

    पाठ्यक्रमवार सीट का विवरण

    • बीटेक-6953
    • बी-फार्मा - 1340,
    • एमबीए-2080,
    • बीएचएमसीटी-360,
    • एलएलबी-960,
    • बीएएलएलबी-840,
    • बीबीएएलएलबी-300,
    • फार्मा-डी-30,
    • एमटेक-551,
    • एमफार्मा-201,
    • एमएचएम-30,
    • एमसीए-288,
    • एलएलएम-454

    यहां करें आवेदन 

    • विवि की वेबसाइट https://utu.admission.nic.in

    इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि नौ सितंबर तक बढ़ी

    इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि नौ सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 25 अगस्त निर्धारित थी। इसके अलावा विवि ने चालू शिक्षा सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर के छह नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं।

    इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू ने इस वर्ष जो नए कार्यक्रम जारी किए हैं, उनमें वैदिक गणित, वास्तुशास्त्र, वैदिक अध्ययन, औद्योगिक विकास, इलेक्ट्रानिक मीडिया, पशु कल्याण इत्यादि शामिल हैं।

    इन पाठ्यक्रमों की जानकारी इग्नू के समर्थ पोर्टल से प्राप्त की जा सकती हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इग्नू ने विभिन्न स्नातक, डिप्लोमा, परास्नातक में डिप्लोमा, प्रमाण पत्र एवं परास्नातक में प्रमाणपत्र जैसे कार्यक्रमों में पंजीकरण की निश्शुल्क व्यवस्था की है।

    अभ्यर्थी यहां करें आवेदन

    • https://ignouadmission.samarth.edu.in/ और
    • https://onlinerr.ignou.ac.in/

    बीए आनर्स जर्नलिज्म, बीबीए की परीक्षा पांच सितंबर को

    कांवड़ यात्रा के कारण हरिद्वार जिले के महाविद्यालयों में जिन विषयों की परीक्षा स्थगित हो गई थी। उनका परीक्षा कार्यक्रम गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जारी कर दिया है।

    बीए आनर्स जर्नलिज्म द्वितीय सेमेस्टर, बीबीए द्वितीय सेमेस्टर, एमबीए (आइबी) द्वितीय सेमेस्टर, बीसीए द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी आइटी द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर, बीएचएम छठे सेमेस्टर और पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटिक द्वितीय सेमेस्टर तथा बीलिब की परीक्षाएं पांच सितंबर को होंगी। यह सभी परीक्षाएं प्रात: आठ बजे से 10 बजे की पाली में होंगी।

    केवल हरिद्वार जनपद के सभी महाविद्यालयों को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।