Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UTU Admission : जो छात्र अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए उनके लिए सुनहरा मौका, 2832 सीटों के लिए स्पाट काउंसलिंग 13 सितंबर से

    UTU Admission चारों पाठ्यक्रमों में प्रवेश उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जो विवि की योग्यता परीक्षा में शामिल हुए हैं। 13 से 14 सितंबर को सुबह दस से पांच बजे तक और 15 सितंबर को दोपहर एक बजे तक काउंसलिंग होगी। इन चारों तकनीकी पाठ्यक्रमों में 2832 सीटें हैं।

    By Nirmala BohraEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    UTU Admission : 15 सितंबर को आवंटित कर दी जाएंगी सीटें। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून : UTU Admission : वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमटेक, एम-फार्मा, एमबीए रेगुलर व एमबीए पार्ट टाइम पाठ्यक्रमों में अभी तक जो छात्र प्रवेश नहीं ले पाए हैं, उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं। विवि ने 13 से 15 सितंबर (तीन दिन) स्पाट काउंसलिंग का मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 सितंबर को आवंटित कर दी जाएंगी सीटें

    इन चारों तकनीकी पाठ्यक्रमों में 2832 सीटें हैं। 15 सितंबर को दोपहर बाद तीन बजे सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि निर्धारित सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। 13 से 14 सितंबर को सुबह दस से पांच बजे तक और 15 सितंबर को दोपहर एक बजे तक काउंसलिंग होगी।

    यह हैं रिक्त सीटों का ब्योरा

    • एम-टेक, 551
    • एम-फार्मा, 201
    • एमबीए रेगुलर व पार्ट 2080

    ये हैं प्रवेश की शर्तें

    • चारों पाठ्यक्रमों में प्रवेश उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा, जो विवि की योग्यता परीक्षा में शामिल हुए हैं।
    • गेट व सेट पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
    • स्पाट काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा।
    • अभ्यर्थी स्पाट काउंसलिंग के साथ मूल प्रमाण पत्र और दो फोटो साथ लाएं।
    • किसी भी आरक्षण का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राएं मूल निवास प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।
    • आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र उत्तराखंड शासन की ओर से निर्गत किया होना चाहिए।
    • स्पाट काउंसलिंग की समस्त जानकारी विवि की वेबसाइट http;//uktech.ac.in पर उपलब्ध है।

    काउंसलिंग के लिए हेल्प लाइन नंबर

    एमटेक- 7579088901

    एम-फार्मा- 7983399270

    एमबीए रेगुलर एंड पार्ट टाइम- 9760937794