Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उत्तराखंड की अंकिता और अनु कुमार

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 08:59 AM (IST)

    World Junior Athletics Championships उत्तराखंड के अनु कुमार और अंकिता ध्यानी वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम शनिवार देर रात नैरोबी के लिए रवाना हो गई।

    Hero Image
    वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उत्तराखंड की अंकिता और अनु कुमार

    जागरण संवाददाता, देहरादून। World Junior Athletics Championships वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में उत्तराखंड के अनु कुमार व अंकिता ध्यानी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ने दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया है। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम शनिवार देर रात नैरोबी के लिए रवाना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैरोबी, केन्या में 17 से 22 अगस्त तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ने भारतीय बालक-बालिका टीम घोषित कर दी है। चैंपियनिशप के संभावित खिलाड़ियों का एनआइएस पटियाला में राष्ट्रीय शिविर चल रहा था। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बालिका वर्ग की टीम में अंकिता ध्यानी को 5000 मीटर दौड़ के लिए शामिल किया गया है।

    इस साल अंकिता ने शानदार प्रदर्शन किया। नेशनल जूनियर एथलेटिक्स, फेडरेशन कप में अंकिता ने पांच हजार व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, अनु कुमार ने हाल ही में आयोजित हुई नेशनल फेडरेशन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। अनु कुमार का 800 मीटर दौड़ में चयन किया गया है।

    अनु कुमार व अंकिता ध्यानी को भारतीय टीम में शामिल होने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, वरिष्ठ कोच गुरुफूल सिंह, देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय धावक प्रीतम बिंद, स्पोट्र्स कालेज पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने शुभकामनाएं दी। सभी ने उम्मीद जताई की प्रदेश के दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर पदक जीतकर देश का मान बढ़ाएंगे।

    यह भी पढ़ें- पहलवान लाभांशु अमेरिकी वीजा के लिए कर रहे संघर्ष, PM को लिखा पत्र; USA ओपन सूमो चैंपियनशिप में लेना है भाग