Uttarakhand News: यमुना व टोंस पूरे उफान पर, पांच जल विद्युत उत्पादन केंद्रों में 30 घंटे से थमी हैं टरबाइनें
लगातार बारिश के कारण यमुना और टोंस नदियों में जलस्तर बढ़ने से पाँच जल विद्युत उत्पादन केंद्रों में टरबाइनें 30 घंटे से बंद हैं जिससे बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। यमुना में 3908.52 क्यूमेक्स और टोंस नदी में 2931.46 क्यूमेक्स डिस्चार्ज है। अत्यधिक डिस्चार्ज और गाद के कारण बिजली उत्पादन लंबे समय तक बाधित रहने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। लगातार वर्षा की वजह से यमुना व टोंस नदियों का डिस्चार्ज बेहद बढ़ने की वजह से दोनों पूरे उफान पर हैं। जिससे पांच जल विद्युत उत्पादन केंद्रों में 30 घंटे से टरबाइनें थमी हैं, बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप है।
यमुना में 3908.52 क्यूमेक्स व टोंस नदी में 2931.46 क्यूमेक्स डिस्चार्ज चल रहा है। बेहद ज्यादा डिस्चार्ज व गाद होने की वजह से पावर जनरेशन लंबे समय तक ठप रहने की आशंका जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।