Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुए थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड को मि‍ला दूसरा स्‍थान, ख‍िलाड़‍ियों ने जीते 15 स्वर्ण समेत 27 पदक

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sun, 12 Jan 2025 04:56 PM (IST)

    देहरादून के तीन खिलाड़ियों वंश गुसाईं प्रणव नौडीयाल और विवेक पंवार ने स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में सुची सिरोही ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर दिया। आपको बता दें क‍ि मुए थाई एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर की ओर से पुलिस स्पोर्ट्स रिंग में जनवरी के प्रथम सप्ताह में नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशिप का आयोजन क‍िया गया था।

    Hero Image
    थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड को मि‍ला दूसरा स्‍थान। (Pic Credit- Freepik)

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जम्मू में आयोजित नॉर्थ इंडिया मुए थाई (थाई बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन क‍िया है। ख‍िलाड़‍ियों ने 15 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य समेत कुल 27 पदक जीते। इन सभी ने राज्‍य का नाम रोशन कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि देहरादून के तीन खिलाड़ियों वंश गुसाईं, प्रणव नौडीयाल और विवेक पंवार ने स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में सुची सिरोही ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर दिया। मुए थाई एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर की ओर से पुलिस स्पोर्ट्स रिंग में जनवरी के प्रथम सप्ताह में नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशिप का आयोजन क‍िया गया था।

    450 से अधिक खिलाड़ियों ने ल‍िया था ह‍िस्‍सा

    इस खेल में उत्तर भारत के आठ राज्यों के 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। केवल उत्तराखंड से ही 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य ने चैंपियनशिप में 15 स्वर्ण के साथ कुल 27 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों को जम्मू कश्मीर ओलिंपिक संघ के चेयरमैन डा. आशुतोष शर्मा और महासचिव विजय वैद्य ने पदक देकर सम्मानित किया।

    ख‍िलाड़‍ियों को दी गई बधाई

    इसके अलावा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तरांचल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, यूनिइटेड मुए थाई इंडिया के महासचिव डा. श्रीराम चौधरी, उपनिदेशक खेल रसिका सिद्धिकी, हरीश कोठारी, अरुण कुमार सूद, नारायण सिंह राणा, नीलेश जोशी, प्रज्ञा जोशी, विशान क्षेत्री, आरती सैनी आदि ने बधाई दी है।

    आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्‍तराखंड का शानदार प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, देहरादून। हैदराबाद में तीन से 10 जनवरी तक आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन क‍िया। एक स्वर्ण पदक और चार कांस्य पदक अपने नाम किए। एंजल पुनेड़ा ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक उत्तराखंड की झोली में डाला।

    वहीं अंश नेगी, सूर्यांश रावत और आन्या बिष्ट ने भी कांस्य पदक अपने नाम किए। ये सभी खिलाड़ी आगामी डच व जर्मन ओपन में जाने वाली भारतीय जूनियर बैडमिंटन के ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं। पिथौरागढ़ की एंजल पुनेड़ा ने दिल्ली की भाव्या चौधरी के साथ जोड़ी बनाते हुए मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें: ‘खेलो इंडिया’ के तहत उत्तर सिक्किम में आर्चरी और बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू, अंडर 14 विद्यार्थी करा सकते नामांकन

    फाइनल में पक्‍का क‍िया अपना नाम

    वहीं गर्ल्स डबल्स में एंजल पुनेड़ा ने पौड़ी गढ़वाल की आन्या बिष्ट के साथ जोड़ी बनाते हुए कांस्य पदक जीता। एंजल पुनेड़ा ने क्वार्टर फाइनल में केरल के अमन अनीश और रिया शुशील की जोड़ी को 21-14, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्होंने विजोरन जैसन केरल और आन्या बिष्ट उत्तराखंड की जोड़ी को 21-13, 21-17 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

    फाइनल में उन्होंने प्रथम चौधरी दिल्ली और तारिणी सूरी महाराष्ट्र की जोड़ी को 21-13, 21-17 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं एजेंल ने गर्ल्स डबल्स में पौड़ी की आन्या बिष्ट के साथ जोड़ी बनाते हुए सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई। उन्होंने कड़े मुकाबले में तेलंगाना के श्रीयांशी वलीशेटटी और वीनाला के से 18-21, 21-15 और 21-15 से पराजित होकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    देहरादून के अंश नेगी और पौड़ी गढ़वाल के सूर्यांश रावत ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक प्रवेश किया, जहां अंश नेगी को तेलंगाना के प्रणव राम एन से 21-17, 21-19 और सूर्यांश रावत को छत्तीसगढ़ के रौनक चौहान से 21-6, 21-9 से पराजित होना पड़ा।

    दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीके मनकोटी ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

    बंगलुरु में ले रहे प्रशिक्षण

    एंजल पुनेड़ा और आन्या बिष्ट वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी गुवाहाटी असम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं अंश नेगी और सूर्यांश रावत प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलुरु में प्रशिक्षण ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीत रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अध्यक्षा डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Boxing Championship : बॉक्सिंग में कटिहार का दबदबा, तीन गोल्ड मेडल जीते; सूची में पहला स्थान